Apr 9, 2024, 15:28 IST

एअर इंडिया के वैश्विक हवाईअड्डा परिचालन प्रमुख बने शनमुगम

एअर इंडिया के वैश्विक हवाईअड्डा परिचालन प्रमुख बने शनमुगम
नई दिल्ली। एअर इंडिया ने जयराज शनमुगम को अपने वैश्विक हवाईअड्डा परिचालन का प्रमुख नियुक्त किया है। टाटा समूह की एयरलाइन के अनुसार शनमुगम 15 अप्रैल को कार्यभार संभालेंगे। वह मुख्य परिचालन अधिकारी कैप्टन क्लॉस गोएर्श के अधीन काम करेंगे। इससे पहले शनमुगम बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) में मुख्य परिचालन अधिकारी थे। उन्होंने नए टर्मिनल-2 के संचालन का नेतृत्व किया। उन्होंने सिंगापुर एयरलाइंस, कतर एयरवेज और जेट एयरवेज में भी काम किया है।