बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। मीनाक्षी के फैंस अभी से ही उन्हें देखने को बेताब हो रहे हैं। फिल्म 'पेंटर बाबू' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मीनाक्षी बॉलीवुड में अपनी वापसी के बारे में मीडिया से खुलकर बातें करती नजर आईं।
अभिनय जुनून है मेरे लिए
मीनाक्षी शेषाद्री शादी के बाद बॉलीवुड को छोड़ अमेरिका चली गई थीं। हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, 'एक्टिंग मेरे लिए सिर्फ एक काम नहीं है। मेरे लिए यह जुनून है। मेरे खून में अभिनय है। मेरे परिवार को इस बात की जानकारी है और उन्होंने मेरा समर्थन किया है। मैं अब पूरी तरह से अभिनय में रम जाना चाहती हूं।'
अमेरिका में ज्यादा अवसर नहीं
मीनाक्षी शेषाद्री अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, 'मैं हमेशा से अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनती आई हूं। अमेरिका में मेरे लिए ज्यादा अवसर नहीं थे इसलिए मैं यहां बॉलीवुड में लौट आई हूं। मेरे इस फैसले में सबने मेरा सहयोग किया है। मैं अब अलग तरह की भूमिकाएं निभाना चाहती हूं।'
टाइपकास्ट नहीं होना चाहती
जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही मीनाक्षी शेषाद्री बॉलीवुड के मशहूर निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं। मीनाक्षी कहती हैं, 'मैं नए विषयों पर बन रही फिल्मों में काम करना चाहती हूं। मैं टाइपकास्ट नहीं होना चाहती हूं।' मीनाक्षी शेषाद्री गुजरे दिनों को याद करते हुए कहती हैं, 'मैं काफी खुशकिस्मत रही हूं कि मुझे सुभाष घई से लेकर मनोज कुमार जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला था। उन लोगों के साथ काम करके मैंने काफी कुछ सीखा है