एक्ट्रेस वैशाली घोष को डॉक्टरेट डिग्री से सम्मानित किया गया है।
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - हिंदी टी. वी.एंड फिल्म की लोक प्रिय अभिनेत्री वैशाली घौष जिन्होंने टी. वी.सीरियल " तारक मेहता का उल्टा चश्मा," साथ निभाना साथिया, " जमाई राजा, " ये है मोहब्बतें , " कसम ऐसे दर्जोने से भी ज्यादा तथा अनेक टी.वी. शो में अपनी सशक्त अदाकारी निभा कर अपनी पहचान बनाई है। वैसे तो वैशाली घोष बहतरीन अभिनय के साथ साथ एक योगिनी हैं। वो हाथा, पॉवर, यूं योगा, पिलेट्स योगा में बहुत ही पारदर्शी हैं। उन्होंने बताया कि मैं सदगुरु जग्गी वासुदेव की शिष्य हैं। वह ईशा फाउंडेशन के लिए वॉलंटियर के तौर पर काम कर रही है। कई सालो से अब उन्होंने योगा के क्षेत्र मे दो, तीन साल से शोध और थीसिस योगा में लिख के "पीएचडी ' कंप्लीट करके डॉक्टरेट हासिल किया हैं। एक्ट्रेस वैशाली घोष को डॉक्टरेट डिग्री 20 जुलाई 2024 को " कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया ' में आयोजित सेमिनार में प्रदान की गई । नीति आयोग भारत सरकार से उन्होंने डॉक्टरेट दिया गया है। योगा व सोशल वर्क पर यह एक बहुत ही बड़ी डिग्री और सम्मान हैं। वह कई सालो से गरीब इंसान व पशु पंक्षियो की सेवा करती रही हैं। कॉविड पैंडेमिक के समय में सराहनीय काम किया था। गरीब लोगो की निरंतर मदद करके हमारी ओर से एक्ट्रेस तथा डॉक्टर वैशाली घोष को डॉक्टरेट डिग्री मिलने पर तहेदिल से मुबारकबाद देता हूं।