Dec 29, 2025, 20:01 IST

‘दृश्यम-3’ विवाद में Akshaye Khanna घिरे: लीगल नोटिस, विग की मांग और 21 करोड़ की अफवाहों पर गरमाई बॉलीवुड की सियासत

‘दृश्यम-3’ विवाद में Akshaye Khanna घिरे: लीगल नोटिस, विग की मांग और 21 करोड़ की अफवाहों पर गरमाई बॉलीवुड की सियासत

पूरे घटनाक्रम के बाद बॉलीवुड दो धड़ों में बंटता नजर आ रहा है। कुछ लोग Akshaye Khanna के प्रोफेशनल रुख का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसे गैर-जिम्मेदाराना कदम बता रहे हैं। एक ओर रूमी जाफरी जैसे करीबी दोस्त उनका बचाव कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रोडक्शन हाउस और निर्देशक इस फैसले से हुए नुकसान की बात कर रहे हैं।