बॉलीवुड में “सांप्रदायिक भेदभाव” की बहस तेज: A. R. Rahman के बयान पर कंगना रनोट का पलटवार, जावेद अख्तर भी कूदे मैदान में
A. R. Rahman और कंगना रनोट के बयान केवल दो व्यक्तियों की प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि एक ऐसी बहस का प्रतिबिंब हैं, जो भारतीय सिनेमा के भीतर लंबे समय से चल रही है और आने वाले वक्त में भी इसकी गूंज सुनाई देती रहेगी।