फिल्म ‘2 स्टेट्स’ के दस साल पूरे होने पर भावुक हुए अर्जुन कपूर
सिंघम अगेन’ के खलनायक और अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म ‘2 स्टेट्स’ के दस साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अनगिनत यादें’। वीडियो देखकर लगता है कि अभिनेता भावुक महसूस कर रहे हैं। सितारों से सजी फिल्म ‘2 स्टेट्स’ को शुक्रवार को दस साल पूरे हो गए। फिल्म में अर्जुन कपूर के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थी। अभिनेता ने इस अवसर पर फिल्म का एक बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो साझा किया है।अर्जुन कपूर ने फिल्म और फिल्मी पर्दे के पीछे का वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘दस साल, अनगिनत यादें’। वीडियो में अर्जुन ने फिल्म शूटिंग के दौरान की कुछ झलकियां साझा की। वीडियो में अभिनेता ने कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनके मैं बहुत खुश हूं और आभारी हूं। वीडियो के अंत में अभिनेता ने कहा कि स्टोरी में हीरो हो ना हो स्टोरी हीरो होनी चाहिए और ये वाली स्टोरी तो हीरो थी। बता दें कि फिल्म लेखक चेतन भगत की मशहूर किताब ‘2 स्टेट्स: स्टोरी ऑफ माई मैरिज’ पर आधारित थी, जिसे अभिषेक वर्मन ने पर्दे पर उतारा था। फिल्म का निर्माण करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला ने मिलकर किया था।