Apr 6, 2024, 13:33 IST

आशी प्रभाकर की एंट्री होने जा रही बॉलीवुड मे साइन केयर प्रोडक्शन की बॉलीवुड हिंदी फिल्म मे मिला ब्रेक

आशी प्रभाकर की एंट्री होने जा रही बॉलीवुड मे साइन केयर प्रोडक्शन की बॉलीवुड हिंदी फिल्म मे मिला ब्रेक

मैं आशी प्रभाकर उत्तर प्रदेश बरेली की रहने वाली एक साधारण लड़की हूँ। मुझे मॉडलिंग एक्टिंग का शौक है। मेरी लंबाई पांच फीट है। मुझे हिन्दी अंग्रेजी भाषा का ज्ञान है। मॉडलिंग मे मैंने प्रिंट शूट कुर्ती वेस्टर्न ड्रेस शूट सारा मिडीया का  किया हुआ है।  अब मैं साइन केयर प्रोडक्शन की हिन्दी बॉलीवुड फिल्म तेरी तलाश में मुख्य भूमिका मे कर सकती हूँ। जिसके निर्देशक प्रवीण कुमार है। जिन्होंने इस फिल्म से पहले बहुत बॉलीवुड फिल्म बनाई है। रियली मैं दीवाना हो गया, जय काली, डांस इज़ किंग,  हाल मे ही 01 मार्च 2024 को रिलीज़ हुई फिल्म 2019 जस्ट लाइफ टू स्टेप्स अवे, 17 मार्च को हिंदी फिल्म मेरी शादी करो जी का भी मुहूरत किया। आदि फिल्म का निर्माण किया हुआ है प्रवीण जी अपने स्वभाव से एक अच्छे निर्देशक के साथ अच्छे इंसान भी है वो नये कलाकारों मे अपने प्रोडक्शन मे काम देते है। और कुछ मांग भी नही होती उनकी। हाँ एक बात उनकी ज्यादा अच्छी लगी। समय से जो कलाकार काम नही करेगा। उनको वो फिल्म से बाहर कर देते है मैंने मीडिया प्रभारी श्री गिरजा शंकर जी को ये सब बात एक इंटरव्यू के माध्यम से बताई है। मैं और साइन केयर प्रोडक्शन की तरफ से सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाये देती हूँ। और अपनी मीडिया का बहुत धन्यवाद करते हुये। आगे बढ़ने की कामना करती हूँ।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement