Mar 28, 2024, 13:02 IST

आसिफ शेख और विदिशा श्रीवास्तव ने वाराणसी जाकर दिल छू लेने वाली यादें ताजा कीं

आसिफ शेख और विदिशा श्रीवास्तव ने वाराणसी जाकर दिल छू लेने वाली यादें ताजा कीं

एण्डटीवी की कल्ट कॉमेडी ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की हमारी चहेती ऑन-स्क्रीन जोड़ी विभूति नारायण मिश्रा (आसिफ शेख) और अनीता भाबी (विदिशा श्रीवास्तव) ने हाल ही में वाराणसी का दौरा किया। वाराणसी भारत का प्राचीन शहर है और इस दौरे ने दोनों कलाकारों की यादें ताजा कर दीं। विदिशा के लिये वाराणसी का भावनात्मक महत्व है, क्योंकि उनका बचपन और टीनेज का समय यहीं बीता था। इधर आसिफ की जड़ें भी वाराणसी शहर में हैं और वह बचपन में यहाँ अपने पुरखों के घर बार-बार आते रहे हैं। यह दौरा संयोग से महाशिवरात्रि के शुभ पर्व में हुआ और दोनों कलाकार श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिये पहुँचे। हालांकि दोनों ने आध्यात्म से सराबोर होने के अलावा वाराणसी के माहौल का जायजा भी लिये। उन्होंने पवित्र घाटों का दौरा किया, शांति देने वाली बोट राइड का मजा लिया और स्वादिष्ट स्थानीय पकवानों का लुत्फ उठाया। वह अपने शो के नौ सफल वर्षों की खुशी मना रहे थे, इसलिये यह दौरा आध्यात्मिक श्रद्धा और संजोयी गई यादों का एक खुशनुमा संगम बन गया। इसमें वाराणसी की सदाबहार खूबसूरती शामिल थी। 

अपनी यादों के बारे में आसिफ शेख, ऊर्फ विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘लगभग एक दशक के बाद अपने होमटाउन लौटना शुरूआत से ही मेरे लिये एक रोमांचक अनुभव था। मैं भगवान शिव का आशीर्वाद लेने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गया और वह अनुभव बेहतरीन था। जब मैं बनारस की प्राचीन गलियों में घूमा, तब भावनाओं और पुरानी यादों का खजाना मुझे मिला। बीते वक्त में हुए बदलाव साफ दिख रहे थे, लेकिन शहर में कदम रखते ही मेरी जीवन यात्रा के क्षण लौट आये। माहौल में वही सदाबहार खूबसूरती बनी हुई थी, जिस पर वक्त बीतने का असर नहीं हुआ था। शाम के वक्त गंगा नदी पर शानदार बोट राइड सचमुच दिल को छू लेने वाली थी। डूबता हुआ सूरज उस प्राचीन शहर के निर्माणों पर जादुई रोशनी बिखेर रहा था। मैंने पहली बार शाम की मंत्रमुग्ध करने वाली गंगा आरती देखी। और मुझे ऐसा आध्यात्मिक अनुभव हुआ, जो हमेशा मेरी यादों में बसा रहेगा। वाराणसी के लुभावने बाहरी माहौल के पीछे पाककला का एक समृद्ध झरोखा मिलता है। मैंने वहाँ जो कुछ भी खाया, उसका स्वाद दिल में उतरने वाला था। मसालों और रंगत ने मुझे भीतर से जगा दिया। तीखी चाट से लेकर ‘पहलवान लस्सी’ की स्वादिष्ट लस्सी और रबड़ी तक, हर डिश बनारस की पाककला में विरासत साफ झलकती है। और फिर मशहूर बनारसी पान ने अपने स्वाद और सामग्री से एक यादगार अनुभव दिया। वाराणसी में पान आपके खान-पान में चार-चांद लगा देता है।’’ वाराणसी का दौरा करने को लेकर विदिशा श्रीवास्तव, ऊर्फ अनीता भाबी ने कहा, ‘‘मुझे इस साल एक बार फिर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिये अपने होमटाउन जाने का सौभाग्य मिला। वह भी महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर। अपने परिवार और को-स्टार आसिफ शेख के साथ यह दौरा मेरे लिये सबसे मजेदार और यादगार में से एक बन गया। मैं एक फूड लवर हूँ और इस नाते मैंने अपने परिवार के साथ अपनी फेवरेट लस्सी, रबड़ी, मलइयो और चाट का लुत्फ उठाया। गंगा के घाटों में घूमकर और अस्सी घाट पर सूर्यास्त की बोट राइड का मजा लेकर मेरे अनुभव में चार-चांद लग गये। शाम की आरती सचमुच मंत्रमुग्ध करने वाली और बहुत आध्यात्मिक थी। मैं पवित्र गंगा नदी पर बोट राइड की सलाह हर किसी को देती हूँ। यह बनारस में पहुँचकर सभी को करना चाहिये। जब मैं वहाँ से निकलने की तैयारी में थी, तब मेरे पास मिली-जुली भावनाएं थीं। इन खूबसूरत यादों से मुझे संतुष्टि मिली और मैं जल्दी ही बनारस लौटने का वादा करती हूँ।’’

एण्डटीवी पर अपना पसंदीदा कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ देखते रहिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे!

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement