Dhanush-Mrunal Thakur शादी की अफवाहों पर बड़ा खुलासा: करीबी दोस्त का बयान, एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पोस्ट और सच्चाई का पूरा खेल
Dhanush-Mrunal Thakur को लेकर उठी शादी की चर्चाएं फिलहाल सुर्खियों की चकाचौंध तक सीमित नजर आती हैं। करीबी दोस्त और एक्ट्रेस की टीम के बयानों से यह साफ होता है कि इस वक्त दोनों अपनी-अपनी जिंदगी और करियर पर फोकस कर रहे हैं। फैंस के लिए यह कहानी चाहे जितनी रोमांचक हो, लेकिन असली सच्चाई तभी सामने आएगी जब खुद कलाकार इस पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगे।