निर्देशक अर्जुन राज की आगामी मल्टीलैंग्वेज एक्शन फ़िल्म "हर हर महादेव" में अभिनय करते नज़र आयेंगे अंकुश चौधरी:
'हर हर महादेव' - यह एक ऐसा शब्द है जिसको सुनते ही किसी भी इंसान के दोनों हाथ स्वतः ही श्रद्धा से ऊपर महादेव की भक्ति में उठ जाते हैं। जब आपको पता चले कि यह हर हर महादेव किसी फ़िल्म का टाईटल है तो आपको कैसी अनुभूति होगी? मराठी फ़िल्मों के सुपरस्टार अंकुश चौधरी की आगामी हिन्दी फ़िल्म इसी टाइटल पर आधारित है। अंकुश चौधरी इस फ़िल्म के लिए मुख्य अभिनेता के तौर पर आज फाइनल कर लिए गए हैं। फ़िल्म हर हर महादेव की शूटिंग अगले साल 2024 के फरवरी में उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र के कई स्थानों पर की जाएगी। ये फ़िल्म हिंदी, मराठी, और तेलुगु में शूट की जाएगी। अंकुश चौधरी की हाल ही में प्रदर्शित हुई मराठी फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर ज़बरदस्त रिस्पॉन्स दिया था, वे अभी भी एक प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। अंकुश चौधरी शेलार, दगड़ी चाल, महाराष्ट्र शाहिर जैसी बड़ी फ़िल्में कर चुके हैं और अभी भी लगातार फ़िल्में करने और नई नई प्रयोगधर्मी फ़िल्मों को लेकर अंकुश चौधरी काफ़ी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस फ़िल्म में वे महादेव की भक्ति में मग्न नज़र आने वाले हैं और फ़िल्म की तैयारियों पर अभी से फ़ोकस करना शुरू कर दिया है।
यह एक कॉमर्शियल एक्शन फ़िल्म है जिसमें महादेव रूपकों के तौर पर कई अक्स और अंश नज़र आयेंगे। महादेव जो की अनंत हैं, ऐसे ही विषय को एक्शन के बेस में दर्शायेगी यह फ़िल्म- हर हर महादेव।
निसा कॉर्पोरेशन लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही फ़िल्म हर हर महादेव के निर्देशन करेंगे जाने माने निर्देशक अर्जुन राज। फ़िल्म हर हर महादेव में अंकुश चौधरी के अलावा बाकी के कलाकारों का चयन अभी किया जा रहा है। फ़िल्म के पी.आर हैं संजय भूषण पटियाला।