Mar 20, 2024, 16:04 IST

बुरा न मानो, होली है! इस हफ्ते एण्डटीवी पर अपने पसंदीदा शोज ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में होली मनाने के लिये तैयार हो जाइये!

बुरा न मानो, होली है! इस हफ्ते एण्डटीवी पर अपने पसंदीदा शोज ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में होली मनाने के लिये तैयार हो जाइये!

बुरा न मानो, होली है!  इस हफ्ते एण्डटीवी पर अपने पसंदीदा शोज ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में होली मनाने के लिये तैयार हो जाइये! इन शोज के किरदारों को त्यौहारों की उमंग में सराबोर देखकर आपका और भी ज्यादा मनोरंजन होगा। एण्डटीवी के ‘अटल‘ की कहानी के बारे में कृष्णा देवी ने बताया, ‘‘विमला (प्रचिती अहिराव) उदास है, क्योंकि उसके ससुराल वाले उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अपनी बेटी को उदास देखकर कृष्ण बिहारी  बाजपेयी (आशुतोष कुलकर्णी) उसके ससुराल वालों को यह बताने का फैसला करते हैं कि विमला ठीक हो चुकी है।

लेकिन अटल (व्योम ठक्कर) सलाह देता है कि उन लोगों को आगे बढ़कर विमला का हाल-चाल जानना चाहिये। इस बीच अवध (राहुल जेठवा) को खबर मिलती है कि विमला के ससुराल वाले आलोक की दूसरी शादी करने की सोच रहे हैं। अवध तुरंत परिवार वालों को इसके बारे में बताता है और विमला रो पड़ती है। कृष्ण बिहारी और अवध मिलकर विमला के ससुराल वालों से बात करने का फैसला करते हैं।

इसके साथ ही, आलोक के आने पर उसके माता-पिता उसकी दूसरी शादी की तैयारियाँ करने लगते हैं। जबर्दस्ती हो रही हल्दी की रस्म को छोड़कर आलोक निकल जाता है। होलिका दहन की तैयारियों के बीच बाबूलाल अटल को आग जलाने का काम देता है। तभी आलोक आ जाता है और सभी चैंक जाते हैं।’’ 

बुरा न मानो, होली है! इस हफ्ते एण्डटीवी पर अपने पसंदीदा शोज ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में होली मनाने के लिये तैयार हो जाइये!

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की होली ट्रैक के बारे में राजेश ने बताया, ‘‘मलाइका (सोनल पंवार) एक औरत को जबर्दस्ती रंग लगा रहे एक आदमी से भिड़ जाती है। वह आदमी उसे धमकी देता है और कहता है कि वह एक मंत्री का साला है। वह बदला लेने की बात कहता है। हालांकि मलाइका पर उसकी धमकी का कोई असर नहीं होता है और वह डटी रहती है। अगले दिन कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) और राजेश (गीतांजलि मिश्रा) फेशियल कराने पार्लर जाती हैं। कोई छुपकर उन पर रंग फेंक देता है। जब वे घर लौटती हैं, तब पानी के पाइप को कटा पाती हैं और हप्पू नहा नहीं पाता है। वह मदद के लिये बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) के पास जाती हैं, लेकिन उसकी पाइपलाइन भी टूटी हुई है। उन्हें लगता है कि कोई जान-बूझकर परेशानी खड़ी कर रहा है। वह इसका पता लगाने की कोशिश करती हैं। होली से पहले हप्पू और बेनी शराब जमा करते हैं, लेकिन एक रात उन्हें बोतलें खाली मिलती हैं। कटोरी अम्मा बताती हैं कि उन्होंने ही नहाने के लिये शराब का इस्तेमाल किया है।

बुरा न मानो, होली है! इस हफ्ते एण्डटीवी पर अपने पसंदीदा शोज ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में होली मनाने के लिये तैयार हो जाइये!

यह जानकर वह बुरी तरह चैंक जाते हैं। इधर राजेश भी शराब से नहा रही है।’’ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ होली ट्रैक के बारे में विभूति नारायण मिश्रा ने बताया, ‘‘अंगूरी (शुभांगी अत्रे) का इस साल होली के जश्न में शामिल होना पक्का नहीं है, क्योंकि उसे त्यौहार के दौरान कुछ लोगों का खराब व्यवहार पसंद नहीं है। अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) भी रंगों और पानी के बिना होली मनाने का एक कैम्पेन शुरू कर देती है। अम्माजी (सोमा राठौड़) सलाह देती है कि अंगूरी को ‘‘गंदी होली’’ नाम की एक खास होली खेलनी चाहिये, ताकि उसे बच्चा हो।

अंगूरी टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम ज़ैदी) से पूछती है कि गंदी होली कैसे खेली जाए। इधर अनीता अपने एक दोस्त मिस्टर भारत को नौकरी पाने में विभूति (आसिफ शेख) की मदद करने के लिये मना लेती है। विभूति इंटरव्यू की तैयारी करता है, लेकिन टीका और टिल्लू के इशारे पर अंगूरी अचानक उस पर गोबर फेंक देती है। और चिल्लाती है ‘‘बुरा न मानो होली है’’।

इंटरव्यू में विभूति को देरी होने पर अनीता चिढ़ जाती है और अपने दोस्त से थोड़ा वक्त मांगती है। हालांकि, विभूति जब भी इंटरव्यू के लिये तैयार होता है, अंगूरी जान-बूझकर उसे तरह-तरह की चीजों से गंदा कर देती है। अनीता आखिरकार तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) से शिकायत करती है कि अंगूरी का होली खेलने का तरीका ठीक नहीं है। लेकिन तिवारी उसे गंभीरता से नहीं लेता है। बाद में तिवारी ही अंगूरी के मजाक का शिकार हो जाता है। वह गोबर से सन जाता है और अंगूरी खुशी से कहती है ‘‘बुरा न मानो होली है’’। अब तिवारी के आश्चर्य का कोई ठिकाना नहीं रहता है।’’

‘होली स्पेशल’ एपिसोड्स जरूर देखिये, ‘अटल’ में रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं’ में रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!
 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement