May 8, 2024, 12:41 IST

हिमानी शिवपुरी ऊर्फ कटोरी अम्मा ने गहनों के नये ट्रेंड्स सेट किये!

हिमानी शिवपुरी ऊर्फ कटोरी अम्मा ने गहनों के नये ट्रेंड्स सेट किये!


हिमानी शिवपुरी एक मशहूर और नामचीन भारतीय अभिनेत्री हैं, जिन्हें एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में कटोरी अम्मा की उनकी भूमिका के लिये जाना जाता है। परदे पर अपनी मजेदार हरकतों के साथ स्टाइलिश सास के रूप में धमाल मचाने वाली हिमानी शिवपुरी अपने आधुनिक आभूषणों के चुनाव से सबका ध्यान खींच रही हैं। हाल ही में, हर किसी को चैंकाते हुए, वह अलग-अलग तरह के गहने पहनने की कोशिश कर रही हैं, जो एक नया फैशन स्टेटमेंट बनायेगा!

कंटेम्पररी ज्वेलरी स्टाइल के लिये अपने नये-नवेले प्यार का इज़हार करते हुये, हिमानी शिवपुरी ऊर्फ कटोरी अम्मा ने कहा, ‘‘फैशन की दुनिया हर दिन बदलती है, जहां नये ट्रेंड्स आते-जाते रहते हैं, लेकिन स्टाइल कभी नहीं बदलता। और मैंने हाल ही में अपनी ज्वेलरी च्वाॅइसेज के साथ एक्सपेरिमेंट करते हुये अपने लुक में रोमांच का टच शामिल करने का एक रास्ता ढूंढा है। सभी ऐसेसरीज में नेकलेस अथवा गले के हार मुझे सबसे ज्यादा पसंद हैं। वे किसी भी आउटफिट में ग्लैमर का टच देते हैं और इन्हें कभी भी पहना जा सकता है। चाहे वो चोकर की खूबसूरत सजावट हो, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का देहाती आकर्षण हो, या रानी हार और अदिगई की कालातीत खूबसूरती हो, इन आभूषणों पर से मेरी नज़रें नहीं हटतीं! परफेक्ट नेकलेस की खरीदारी करते समय मैं हमेशा इस बात का ख्याल रखती हूं कि यह मेरी नेकलाइन पर फबती हो और पूरे आउटफिट की खूबसूरती को निखारें। इतना ही नहीं! यदि आप एक परफेक्ट देसी लुक चाहती हैं, तो झुमके आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं।  मुझे बनारसी, कांजीवरम, बॉमकई और अन्य साड़ियों से बहुत प्यार है और जब मैं इन्हें परफेक्ट ज्वेलरी के साथ पहनती हूं, तो मेरा लुक और भी निखर जाता है।‘‘ 

हिमानी शिवपुरी ऊर्फ कटोरी अम्मा ने अपने फैशन गेम के बारे में बताते हुये आगे कहा, ‘‘मेरी काॅस्ट्यूम टीम के अलावा, मैं भी अपने किरदार के परफेक्ट लुक को बनाने पर फोकस करती हूं। मुझे यह देखकर खुशी होती है कि लोग मेरी कोशिशों को पहचानते हैं और मेरे स्टाइल को अपना रहे हैं। फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करने या उसे एक्सप्लोर करने में उम्र कोई बाधा नहीं होनी चाहिये। बल्कि, इसे फैशन की दुनिया में सीनियर कलाकारों के योगदान के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए और इसका जश्न मनाया जाना चाहिए। आइए, हम सब मिलकर इस विचार को अपनाएं कि सीनियर कलाकार भी उतने ही फैशनेबल और प्रयोग करने वाले हो सकते हैं, और उनके खास फैशन सेंस में खूबसूरती देखें। इसके अलावा, फैशन इंडस्ट्री ने भी आखिरकार सभी उम्र वर्ग के लोगों को शामिल करने और उनके प्रतिनिधित्व की अहमियत को पहचाना है। हमें अब फैशन जगत में ज्यादा विविधता वाले मॉडल्स और कैम्पेन देखने को मिल रहे हैं, जो ज़िंदगी के हर पड़ाव पर खूबसूरती का जश्न मनाते हैं, और उन संकीर्ण मानकों को तोड़ रहे हैं जो कभी इस क्षेत्र पर हावी थे। आप चाहे उम्र के 20वें दशक में हो या फिर 80वें, फैशन का मतलब है काॅन्फिडेंस, क्रिएटिविटी और सेल्फ-एक्सप्रेशन। आखिरकार, फैशन और स्टाइलिंग खुद को खोजने के सफर को अपनाने और व्यक्तिगत विशेषता को उभारने के बारे में हैं, जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती। आईये, अपने अनूठे स्टाइल को अपनायें और अपने फैशन सेंस की चमक बिखेंरे!‘‘ 

हिमानी शिवपुरी को कटोरी अम्मा के रूप में देखिये ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, रात 10ः00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement