Jan 11, 2026, 17:36 IST

इंडियन आइडल विनर Prashant Tamang का निधन: हार्ट अटैक से दिल्ली में मौत, पाताललोक और बैटल ऑफ गलवान से फिर चर्चा में आए थे

इंडियन आइडल विनर Prashant Tamang का निधन: हार्ट अटैक से दिल्ली में मौत, पाताललोक और बैटल ऑफ गलवान से फिर चर्चा में आए थे

Prashant Tamang death सिर्फ एक कलाकार की मौत नहीं है, बल्कि उस दौर का अंत है जब एक आम पहाड़ी लड़का अपनी आवाज से पूरे देश को जोड़ देता था। इंडियन आइडल से लेकर पाताललोक और बैटल ऑफ गलवान तक उनका सफर उम्मीद, संघर्ष और प्रतिभा की कहानी रहा है, जिसे भारतीय मनोरंजन जगत हमेशा याद रखेगा।