Oct 5, 2025, 15:20 IST

karan johar ने एक बार फिर कैंप और नेपोटिज्म पर की सफाई, कहा – “सबूत दिखाओ तो बताऊं!”

karan johar ने एक बार फिर कैंप और नेपोटिज्म पर की सफाई, कहा – “सबूत दिखाओ तो बताऊं!”

karan johar ने यह भी कहा, "अगर आप देखो तो हर प्रोड्यूसर अपने काम से जुड़ी फिल्में बनाता है। हर कलाकार अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करता है। जब आप सिर्फ एक प्रोड्यूसर के साथ काम करते हो तो उसका मतलब यह नहीं कि आप किसी कैंप का हिस्सा हो।"