Oct 16, 2025, 12:43 IST

Bigg Boss 18 की अदाकारा Edin Rose के साथ मंदिर के बाहर छेड़छाड़ — दिल्ली की सड़कों पर फिर उठे सुरक्षा के सवाल!

Bigg Boss 18 की अदाकारा Edin Rose के साथ मंदिर के बाहर छेड़छाड़ — दिल्ली की सड़कों पर फिर उठे सुरक्षा के सवाल!

Edin Rose ने आगे कहा कि वह आदमी शायद उन्हें पहचानता भी नहीं था, फिर भी उसने बेहूदगी की। वहीं, पास मौजूद कुछ फैंस यह पूरी घटना 4K में रिकॉर्ड कर रहे थे। Edin ने कहा, “क्या आपको पता है मैं उसका चेहरा कितना पीटना चाहती थी? लेकिन मैंने खुद को रोक लिया, क्योंकि मुझे अपना सम्मान बनाए रखना था।”