माया नगरी मुंबई में जे. पी. टी. प्रोडक्शन के नेतृत्व में मुंबई नेशनल गैलरी अवार्ड - 2024 का हुआ, भव्य आयोजन
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) - ऑर्गेनाइजर तेजुभा एस. जाडेजा जी के द्वारा मुंबई अंधेरी वेस्ट में मेंयर हॉल में किया गया। इस अवॉर्ड शो में मुंबई स्टेट के स्पेशियल आई. जी.श्री पी. मोहन राठौड़ जी और ए . सी. पी .संजय पाटिल साहेब, बी एन तिवारी , सिंगर ओर म्यूजिक डायरेक्टर अरविंदर सिंघ और बॉलीवुड एक्टर अलीखान, जावेद हैदर, रमेश गोयल, शहज़ाद आर खान, कमल घिमिरै, ताहिर कमल खान, आरिफ खान, गिरीश थापर, बनवारी लाल झोल, अरमान ताहिल, शिधार्थ ढांडा, अभिषेक खन्ना, मुकेश कापानी, फ़ैयाज़ अली खान, टोनी सिंघ, जन्नत खान,शबीना खान, केलेरिश झोन आइमन, रॉशनि सिंघ, सोनिया मेयर्स, शीतल खंडाल, बलजीत विर्क, ममता बजाज, आशा फ्रेड, सेलिना सूद, स्वेता सोलंकी , प्रियंका चौहान , सोशल वर्कर सुंदरीजी ठाकुर एंकर धारसी बेरड़िया रोशनी सिंह, गिरजा शंकर अग्रवाल , क्लेरिसा झोन आइमन सहित ओर भी हस्तिया उपस्थित रहे । इन सभी हस्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया । आपको बता दे कि ऑर्गनाइज तेजुभा जाडेजा अपने बच्चों के जन्म दिन पर सभी छोटे बड़े लोग जिन्होंने अच्छे काम किये है और जिन्होंने देश के लिए अपना कर्तव्य निभाया है । उन लोगो को अवार्ड देकर सम्मानित करते है । इस 17 दिसेम्बर को ऑर्गनाइजर तेजुभा जड़ेजा की भतीजी ओ राजविबा और दिव्यांशीबा जाडेजा का जन्म दिन था । उसी दिन मुंबई नेशनल ग्लोरी अवार्ड का आयोजन किया और सोसिलय वर्कर पुलिस कर्मियों बॉलीवुड एक्टर ओर ऐक्टर्स , पॉलिटिशियन, एडवोकेट, पत्रकार, प्रोड्यूसर, ऐसी कहि हस्तियों को एवार्ड देकर सम्मानित किया गया और तेजुभा जाडेजा से बातचीत करते हुये पता चला कि अगली 21 अप्रैल 2025 को उनके बेटे का जन्मदिन पर भी एक अवार्ड शौ ऑर्गनाइज करेंगे।