Dec 13, 2024, 14:09 IST

साइन केयर प्रोडक्शंस की बॉलीवुड फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा में आया नया चेहरा निर्मला गोर्डा अभिनय और मॉडलिंग के सपना को पूरा करने वाली निर्मला की यात्रा

साइन केयर प्रोडक्शंस की बॉलीवुड फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा में आया नया चेहरा निर्मला गोर्डा अभिनय और मॉडलिंग के सपना को पूरा करने वाली निर्मला की यात्रा
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) - उन्होंने बताया कि मेरा नाम निर्मला गोर्डा है और मैं 30 साल की स्पिनस्टर हूं। मेरा जन्म और पालन-पोषण तिनसुकिया असम के एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ और वर्तमान में मैं गुड़गांव में एक रियल एस्टेट फर्म में कार्यकारी सहायक के रूप में काम करती हूं।  मेरे माता-पिता दोनों सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। बहुत कम उम्र. काजोल, जूही चावला और नाओमी कैंपबेल जैसे अन्य लोगों को देखकर मुझे अभिनय और मॉडलिंग के सपने और जुनून मिला है। मैं  निर्मला सोशल मीडिया से भी जुडी हुई है ! सोशल मीडिया पर मेरा एक फिल्म प्रोडक्शन साइन केयर प्रोडक्शन से संपर्क हुआ उस प्रोडक्शन के साथ मैं एक बॉलीवुड फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा में मैं रोल प्ले करने को मिला । इस फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार ने मुझे अपनी फिल्म में लीड रोल दिया । मैं उनका धन्यवाद करती हूं । श्री गिरजा शंकर अग्रवाल प्रेस प्रवक्ता ने मेरे से ये सब जानकारी ऑनलाइन ली। मैं उनका भी दिल से धन्यवाद बोलती हूं । ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर अपना आशीर्वाद बनाकर रखे मेरे ऊपर और आगे बढ़ने का साहस दे । मेरी पहली फिल्म प्यार तो हमेशा रहेगा से मुझे बहुत उम्मीद है ये फिल्म मेरे करियर की अच्छी फिल्म होगी इसकी शूटिंग चल रही है। ग़ाज़ियाबाद उत्तराखंड में 2025 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी ये फिल्म पूरी पारवारिक है।मनोरंजन फिल्म है प्रवीण कुमार डायरेक्टर के साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा।