Jan 25, 2024, 17:03 IST

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुंबई के करी रोड इलाके में श्री स्वामी समर्थ का मठ स्थापित किया गया

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुंबई के करी रोड इलाके में श्री स्वामी समर्थ का मठ स्थापित किया गया

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन मुंबई के करी रोड इलाके में श्री स्वामी समर्थ का मठ  स्थापित किया गया


अयोध्या में बरसों इंतजार के बाद श्रीरामलला का विराजमान हो चुका है। 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में पूरे विधि-विधान के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। वही, 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही शाम को मुंबई के करी रोड इलाके में भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ, हवन और भंडारे का आयोजन किया गया था। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या लोग इक्क्ठा हुए थे। इस दौरान वहां मौजूद सभी भक्तगण प्रभु की भक्ति में लीन दिखाई दिए। बता दे कि श्री स्वामी समर्थ का मठ श्री स्वामी समर्थ के आध्यात्मिक परिवार द्वारा  किया गया है। यह मठ श्री स्वामी कृपांकित गुरुवर्य श्री हरिओमजी विजयानंद स्वामीजी के नेतृत्व में स्थापित किया गया है।