May 28, 2024, 09:24 IST

अपने भाई विशाल के साथ राहुल जेठवा का रिश्ताः ‘‘हमारा रिश्ता राम और लक्ष्मण की तरह अटूट है’’

अपने भाई विशाल के साथ राहुल जेठवा का रिश्ताः ‘‘हमारा रिश्ता राम और लक्ष्मण की तरह अटूट है’’


नेशनल ब्रदर्स डे हर साल मनाया जाता है। यह हमारी जिन्दगी में भाई के महत्व और भूमिका के बारे में बताता है। इस दिन भाईचारे के रिश्ते को सम्मान दिया जाता है। हमारी मुलाकात दो भाइयों से हुई है, जो मशहूर एक्टर भी हैं। टेलीविजन और फिल्म अभिनेता राहुल जेठवा अभी एण्डटीवी के शो अटल में अवध की भूमिका निभा रहे हैं। वह विशाल जेठवा के भाई हैं और उन्होंने इंडस्ट्री में अपने सफर पर बात की है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके कॅरियर में उनके भाई की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

1.    आप दोनों एक ही इंडस्ट्री में काम करते हैं। क्या आपके भाई ने आपको एक्टर बनने के लिये प्रेरित किया?
हमारी कहानी में कपूर बहनों से मिलती-जुलती कई बातें हैं। करीना कपूर हमेशा से एक्टर बनना चाहती थीं और करिश्मा कपूर की फिल्मों के सेट पर जाया करती थीं। और तब उन्होंने अपनी बहन की राह पकड़ी। इसी तरह, मैं विशाल के टेलीविजन शोज के सेट देखा करता था और हर पहलू पर बारीकी से ध्यान देता था। स्क्रिप्ट पढ़ने से लेकर रिहर्सल तक, और यह हमेशा रोमांचक होता था। सीखने का बेहतरीन अनुभव मिलता था और इस तरह एक्टिंग के लिये मेरा जुनून जागा। फिर मैंने वही करने का फैसला लिया। विशाल ने बारीकियाँ समझने में मेरी मदद की और पूरे सफर में मुझे रास्ता दिखाया।

2.    क्या इंडस्ट्री में आने में उन्होंने आपकी मदद की?
विशाल 15 साल से ज्यादा वक्त से इंडस्ट्री में काम कर रहा है और उसके सफर ने मुझे बड़ा प्रेरित किया है। हम दोनों मानते थे कि रेफरेंस से मुझे कामयाबी का शाॅर्टकट मिल सकता है। लेकिन मैंने कड़ी मेहनत और समर्पण से खुद ही भरोसा और इज्जत पाना पसंद किया। मैं सफलता को अपना बनाना चाहता था। हालांकि विशाल के मार्गदर्शन और अनुभव ने मुझे इंडस्ट्री का कामकाज समझने और सीखने में मदद की। 

3.    लोग अक्सर तुलना करते हैं; आप इसे कैसे लेते हैं?
समाज में लोगों के लिये अपनी तुलना दूसरों से करना आम है, लेकिन अच्छी बात यह रही कि मेरे परिवार ने मुझे ऐसी सोच को नकारना सिखाया। उदाहरण के लिये, अगर कोई मेरे भाई की तारीफ करता है, तो मुझे खुशी होती है। इसी तरह, विशाल को ‘अटल’ में मेरे काम पर गर्व है और वह अक्सर मेरी तारीफ करता है। कुल मिलाकर, ‘मुझ पर तुलना का असर नहीं होता है। हम दोनों एक-दूसरे को सहयोग देते हैं, आदर करते हैं और साथ खड़े रहते हैं। चाहे कुछ भी हो जाए!’ और हमारा रिश्ता इसी तरह का है। 

4.    रिश्तों की बात करें, तो क्या आप अपने भाई के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ समझा सकते हैं? यह रिश्ता दोस्त जैसा है या ऐसे भाइयों का, जो एक-दूसरे को बातें नहीं बताते हैं?
विशाल के साथ मेरा रिश्ता अनूठा और बेहद खास है। मेरी जिन्दगी में उसकी कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं और मैं आसानी से कह सकता हूँ कि असल में वह मेरे जैसा ही है। जब मुझे बात करने के लिये किसी की जरूरत होती है, तब वह सदाबहार दोस्त बन जाता है। हैंग आउट के लिये मजेदार साथी बन जाता है। समझदार मेंटर बनकर मुझे सलाह देता है और उसकी मौजूदगी से मुझे जीवन में सहयोग तथा सुरक्षा मिलती है। हमारे पिता की मृत्यु के बाद वह मेरे लिये पिता जैसा बन गया। उसने परिवार को चलाने की जिम्मेदारी ली और हमें सहयोग दिया। हमारा रिश्ता राम और लक्ष्मण की तरह अटूट है। हमारे बीच एक अनकही समझ, एक-दूसरे के लिये आदर और बड़ा लगाव है। हमारी पसंद और अंदाज एक जैसा है और हम अक्सर अपने कपड़े और जूते साझा करते हैं। 

5.    क्या आप हमें बता सकते हैं कि विशाल ने आपको सबसे अच्छा तोहफा क्या दिया है, जो आपके दिल के बेहद करीब है?
जिन्दगी में मिले सबसे यादगार तोहफों में से एक मुझे अपने भाई से ही मिला है। उसने मुझे फोन और बाइक दी थी, जो कई बार मेरे बहुत काम आई। मैं बिना किसी को बताए यह दोनों चीजें खरीदने के लिये पैसे बचा रहा था। लेकिन मेरे भाई को पता था कि मुझे क्या चाहिये और उसने सही वक्त पर मुझे तोहफा दिया। अपने तरीके से वह समझ ही जाता है कि मुझे क्या चाहिये और यह सचमुच बेहतरीन है। अपने भाई के इस दयाभाव के लिये मैं उसका बहुत आभारी हूँ। मैं इन तोहफों को उसके प्यार और उदारता के प्रतीक के रूप में हमेशा संजोकर रखूंगा। 

6.    विशाल की कौन-सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद है जिसे देखने में आपको सबसे ज्यादा मजा आता है?
उसकी एक फिल्म ‘सलाम वेंकी’ मेरे दिल में एक खास जगह रखती है। फिल्म की भावनात्मक कहानी मुझे गहराई से प्रभावित करती है और मेरे मन में तरह-तरह की भावनाएं उमड़ जाती हैं। दिल पर लगने वाली, उस फिल्म की कहानी लंबे वक्त तक असर बनाकर रखती है। और इसलिये विशाल के सारे कामों में मुझे वही सबसे ज्यादा पसंद है।

राहुल जेठवा को ‘अटल’ में अवध बिहारी वाजपेयी की भूमिका में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!