Oct 13, 2025, 19:56 IST

Salman Khan का तगड़ा पलटवार: ‘काम मिला क्या भाई?’ – दबंग विवाद पर गुस्से में बोले भाईजान, अभिनव कश्यप पर किया करारा वार

Salman Khan का तगड़ा पलटवार: ‘काम मिला क्या भाई?’ – दबंग विवाद पर गुस्से में बोले भाईजान, अभिनव कश्यप पर किया करारा वार

Salman Khan खान ने आगे कहा, “जब हमने तुम्हें दूसरी फिल्म ऑफर की थी, तो तुमने मना कर दिया था। जो तारीफों के पुल बांधे जा रहे थे, वो तुमने खुद तोड़ दिए। मुझे सिर्फ इस बात का अफसोस है कि तुमने खुद को बर्बाद कर लिया।”