सपना सिकरवार एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में अपने बेमिसाल अभिनय के लिये मशहूर हैं। वह इस शो में बिमलेश का किरदार निभा रही हैं। ऐक्टर होने के साथ-साथ वह बेहद प्रतिभाशाली और स्व-प्रशिक्षित डांसर भी हैं। उनकी कोरियोग्राफी का हुनर उनकी कॉमिक टाइमिंग जितना ही शानदार है। उन्हें डांस में सुकून और कलात्मक अभिव्यक्ति मिलती है और वह इसे एक कलाकार के रूप में अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक मुक्तिदायक तरीका मानती हैं। डांसिंग के प्रति अपने पैशन के बारे में बात करते हुये, सपना सिकरवार ऊर्फ बिमलेश कहती हैं, ‘‘कई लोगों को यह पता नहीं है, लेकिन ऐक्टर बनने से पहले मैं डांस क्लासेस लेती थी और मैंने कई वेडिंग परफाॅर्मेंस कोरियोग्राफ किये हैं। मेरे रिश्तेदार अभी भी परिवार में होने वाली शादियों के लिये मुझसे परफाॅर्मेंस कोरियोग्राफ करवाते हैं। उन्हें लगता है कि मुझसे बेहतर कोरियोग्राफी कोई और नहीं कर सकता (हंसती हैं)। मुझे खुशी है कि डांसिंग के लिये मेरे फैशन की झलक मेरे शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में भी नजर आती है। मैंने सेट पर कई डांस सीक्वेंस कोरियोग्राफ किये हैं। डांस से मुझे बहुत खुशी और संतुष्टि मिलती है और मैं जब भी परफाॅर्म करती हूं, डांस करने का पूरे दिल से आनंद उठाती हूं। कोरियोग्राफी की प्रक्रिया मेरे लिए बहुत ही आरामदायक और ऊर्जा देने वाली है। मैंने अपने शो में कई एपिसोड्स के लिये डांस सीक्वेंस की कोरियोग्राफी की है, जिनमें क्लासिकल, बाॅलीवुड, डांडिया और कथक जैसे स्टाइल्स शामिल हैं। मैंने अपने सह-कलाकारों योगेश त्रिपाठी (हप्पू सिंह) और हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा) के लिये भी कोरियोग्राफी की है, जिन्हें मेरी डांसिंग स्किल्स बहुत पसंद आई। हाल ही में मैंने हाॅरर ट्विस्ट के साथ भरतनाट्यम् परफाॅर्म किया था। डांस ने मुझे कड़ी मेहनत, लगन और भावनात्मक कहानी कहने की शक्ति का महत्व और परिणाम सिखाया है। यह अभिनय को और भी समृद्ध बनाता है, जिससे मैं अपने किरदार की गहराई में उतर पाती हूं।‘‘ सपना, जिन्होंने डांस की कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली है, डांस की अपनी प्रेरणा के बारे में बताते हुये उन्होंने कहा, ‘‘बाॅलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी जी, जोकि अब इस दुनिया में नहीं हैं, मेरी प्रेरणा रही हैं और उनके डांस परफाॅर्मेंसेस ने मेरे मन में डांस के लिये प्यार को जगाया। मैंने स्कूल में उनके कई गानों पर डांस कर अपने हुनर को निखारा और डांसिंग के अपने पैशन को पूरा करती रही। मेरी मेहनत रंग लाई और मेरे स्कूल ने कई पुरस्कार जीते। इतना ही नहीं, मेरे डांस की वजह से मुझे हमारे प्रिंसिपल से एक स्काॅलरशिप भी मिली थी, जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सेल्फ-ट्रेंड डांसर होने के नाते मेरे लिये कई रास्ते खुले और मेरा हमेशा से ही ‘प्रैक्टिस मेक्स परफेक्ट‘ के कथन में विश्वास रहा है। डांसिंग की मेरी काबिलियत की वजह से ही मुझे कई बार महत्वपूर्ण किरदार और प्रोजेक्ट्स भी मिले। डांस मेरे लिए एक बदलाव लाने वाली शक्ति है जिसने मेरी कलात्मक यात्रा और कॅरियर को गढ़ा है।
सपना सिकरवार को बिमलेश के रूप में देखिये, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!