शिल्पा शेट्टी और Raj Kundra पर 60 करोड़ की लोन-कम-इन्वेस्टमेंट धोखाधड़ी का खुलासा, EOW ने तेज की जांच
Raj Kundra और शिल्पा शेट्टी ने कोर्ट और EOW के समक्ष सहयोग किया है, लेकिन यह मामला दोनों की सार्वजनिक छवि पर असर डाल सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामले में मीडिया और जनता की निगरानी हमेशा बनी रहती है।