एण्डटीवी के कल्ट काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में अंगूरी भाबी का किरदार निभाकर लोकप्रिय हुईं शुभांगी अत्रे को तो आप जानते ही हैं। शुभांगी हाल ही में अपनी बेटी से मिलने के लिए सात समंदर पार करने का सफर किया। गौरतलब है कि आशी अभी सिएटल, यूएसए में पढ़ाई कर रही हैं। अपने व्यस्त शेड्यूल के बीच शुभांगी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर 12 दिनों के समर वेकेशन का वक्त निकाल ही लिया। शुभांगी अत्रे, ऊर्फ अंगूरी भाबी इस खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। उन्होंने बताया, ‘‘मेरी बेटी आशी मुझसे काफी वक्त से दूर है। इसलिये मैंने हाल ही में एक ब्रेक लेने का फैसला किया था, ताकि उसके साथ कुछ खास पल बिता सकूं। हमारी मुलाकात की उम्मीद ही बेजोड़ थी। हम साल में सिर्फ दो बार एक-दूसरे से मिल पाते हैं और मुझे उससे मिलने का बहुत मन कर रहा था। सिएटल में तरह-तरह की जगहें घूमने और बेहतरीन यादें लेने के विचार ने मुझे खुशी से भर दिया। हम एडवेंचर में खो गये और हमने कई तस्वीरें खींचकर अपने खास पलों को संजोया, जिससे हमारी खुशी बढ़ गई। यह तरीका हम दोनों को पसंद है। हमारे डेली रुटीन से मिला जरूरी बे्रक सिएटल के सुखद माहौल से और भी बेहतर हो गया। वहाँ का वातावरण मुंबई की झुलसाने वाली गर्मी से बिलकुल अलग था। मुझे मुंबई और एक्टिंग पसंद हैं, और वहाँ से दूर होने पर मुझे वही याद भी आती है। लेकिन अपने परिवार और खासकर आशी के साथ वक्त बिताना मुझे हमेशा अच्छा लगता है। इस ट्रिप के दौरान मैंने आशी के लिये भारत की कुछ मिठाइयाँ ली थीं, जो उसका सेमेस्टर खत्म होने की खुशी में थीं। इनमें दुबई का बकलावा भी था। एक माँ होने के नाते मेरी सबसे बड़ी इच्छा है आशी को कुछ समय के लिये भारत लाना। और इस योजना पर धीरे-धीरे काम हो रहा है।’’
अपनी चहेती अंगूरी भाबी, यानि शुभांगी अत्रे को देखते रहिये ‘भाबीजी घर पर हैं’ में हर सोमवार से शुक्रवार रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!