Jan 23, 2024, 09:38 IST

रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर सोनू श्रीवास्तव ने गाया "सिया रघुवर" आरती, हुआ वायरल

रामलला की प्राणप्रतिष्ठा पर सोनू श्रीवास्तव ने गाया "सिया रघुवर" आरती, हुआ वायरल

 
भगवान श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूरी तैयारी है. इसी बीच गायक सोनू श्रीवास्तव की आवाज में रिकॉर्ड की गयी  "सिया रघुवर" आरती रिलीज कर दी गयी है, जिसकी धुन राम भक्तों को बेहद पसंद आ रही है. सोनू श्रीवास्तव ने इस आरती को लेकर बताया कि आज भगवान राम के बाल रूप रामलला की मूर्ति की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ में देश भर में हर्ष का माहौल है. आज लगता है कि जीवन धन्य हो गया, जब प्रभु श्री राम का आगमन हो रहा है. उनके आगमन पर मैंने उनकी लिए  "सिया रघुवर" आरती गाई है. उम्मीद करता हूँ यह भगवान श्री राम के भक्तों को पसंद आएगी. 

लिंक :  

उन्होंने कहा कि  "सिया रघुवर" आरती प्रभु श्री राम के चरणों में समर्पित हैं. उन्होंने कहा कि इस गाने में मेरी अंतरात्मा की आवाज है, जो अयोध्यापति श्री राम के लिए आरती के रूप में निकल कर आया है. बचपन से राम भगवान की बारे में सुनता आया हूँ. अयोध्या नगरी के बारे में भी खूब सुनी, जो आज से एक बार फिर से भगवान का मंगल गान कर रही है. उसमें यह आरती मेरा एक छोटा सा कंट्रीब्युशन है. आप सभी से अपने घरों में बजाये और सपरिवार को इसको सुने. 

आपको बता दें कि सोनू श्रीवास्तव की "सिया रघुवर" आरती की गीतकार और संगीतकार स्मिता श्रीवास्तव हैं और म्यूजिक अरेंजर रामशंकर जजवारे हैं. सोनू श्रीवास्तव ने विशेष धन्यवाद श्री श्याम शरण श्रीवास्तव (