भोजपुरी हिट मशीन खेसारीलाल यादव ने अपनी नवनिर्मित स्टूडियो में आज फिल्म “राजाराम” की डबिंग शुरू कर रही है. इस फिल्म में वे भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म की शूटिंग अयोध्या में की गयी है और अब इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है. इसके तहत खेसारीलाल यादव फिल्म की डबिंग में लगे हैं, जिस स्टूडियो का शुभारम्भ हाल ही में मुम्बई में उन्होंने किया है. खेसारीलाल यादव के इस स्टूडियो की पहली फिल्म “राजाराम” हो गयी है. इसको लेकर खेसारीलाल यादव भी बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा है कि यह फिल्म “राजाराम” भोजपुरी सिनेमा की भव्यता को प्रदर्शित करने वाली फिल्म होगी. मैं आग्रह करूँगा कि इस फिल्म को भी दर्शक अपने परिजनों के साथ जाकर सिनेमाघरों में देखें.
https://www.facebook.com/share/r/pyTKucL8qoeK2wHy/?mibextid=xCPwDs
मालूम हो कि फिल्म “राजाराम” निर्देशक पराग पाटिल हैं, जिनकी खेसारीलाल यादव के साथ लास्ट सुपर हिट फिल्म “संघर्ष 2” थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. फिल्म को लेकर पराग पाटिल ने कहा कि हम जल्द ही फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे. अभी पोस्ट प्रोडक्शन के काम में हम लगे हैं. फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है. सबों ने अपने किरदार को खूब जिया है और मुझे यकीन है कि यह भोजपुरी पर्दे की कालजयी फिल्म साबित होगी. इस फिल्म में सब कुछ विशेष है. फिल्म “राजाराम” मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की कहानी पर आधारित है.
विदित हो कि फिल्म “राजाराम” का निर्माण टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले निर्माता पराग पाटिल और आर आर प्रिंस कर रहे है. फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेंगे - खेसारी लाल यादव, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान और सुबोध सेठ. डीओपी आर आर प्रिंस, लेखक अरविंद तिवारी और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का होगा.