Oct 15, 2024, 10:47 IST

तमिल फिल्म" मेड इन इंडिया" की शूटिंग की सारी प्रक्रिया पूरी ,शूटिंग बहुत जल्द

तमिल फिल्म" मेड इन इंडिया" की शूटिंग की सारी प्रक्रिया पूरी ,शूटिंग बहुत जल्द

बॉलीवुड अभिनेता अभिनव गोस्वामी बहुत  जल्द साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में भी दिखेंगे .बॉलीवुड अभिनेता अभिनव गोस्वामी ने साउथ इंडस्ट्री की तमिल फिल्म मेड इन इंडिया को जॉइन किया है, जिसकी शूटिंग बहुत जल्द भारत के कई शहरों तमिलनाडु, केरल, मुंबई, दिल्ली, कश्मीर और कोलकाता में होगी। आई एंड आई मूवीज के बैनर तले बन रही फिल्म मेड इन इंडिया को डायरेक्ट करेंगे एसपी  पी पोन शंकर | 
इनका कहना है की दर्शकों में नवीन सीख देगी , बच्चों के जीवन शैली पर  फिल्म आधारित है।

 फिल्म के मुख्य अभिनेता हैं मास्टर अद्वैत विनोद। इन्होने अपने अभिनय द्वारा तमिल फिल्मों में अलग पहचान बनायीं है , जिनकी 2023 में फिल्म वारिशु विजय थलापथी और रश्मिका मनादाना के साथ आई थी। इसके अलावा मास्टर अद्वैत ने तमिल फिल्म अयोथी और पेंगुइन में अहम भूमिका निभा चुके हैं.इस फिल्म से साधनिया विजय अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं...वही बॉलीवुड अभिनेता अभिनव गोस्वामी मेड इन इंडिया में अहम भूमिका में दिखेंगे, 


इस फिल्म में वो निगेटिव  शेड में नजर आएंगे..इनके अभिनय की बात करे तो कई सारे हिंदी सीरियल एंड फिल्मो में भी ये मुख्य भूमिका निभा चुके है | 

इनकी बॉलीवुड फिल्म बहुत ही जल्दी मुजाहिद और दबिश रिलीज होने वाली है। मेड इन इंडिया की कहानी के प्लॉट की बात करें तो ये अपने भारत की सभ्यता, और संस्कार को पोर्टेट करेगी, जहां हम आधुनिक भारत में अपने बच्चों को बड़े होने से पहले ही उसपर उसके सपनों की जिम्मेदारी डालते हैं, जिसका कारण है वो अपने भारत के संस्कार और बड़ो की इज्जत करना भूलने लगे है....

इस फिल्म के मेंन लीड मास्टर अद्वैत विनोद है, मुख्य भूमिका अभिनेत्री साधनिया विजय, अभिनेता अभिनव  गोस्वामी  और निर्देशक एस पी पोन शंकर आदि है

संत कुमार गोस्वामी की रिपोर्ट