Mar 11, 2024, 21:10 IST

एण्डटीवी के ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में इस सप्ताह रोमांचक कहानियां देखने के लिये तैयार हो जाईये।

एण्डटीवी के ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में इस सप्ताह रोमांचक कहानियां देखने के लिये तैयार हो जाईये।

नजर आयेंगी रोमांचक कहानियां! 

एण्डटीवी के ‘अटल‘, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ में इस सप्ताह रोमांचक कहानियां देखने के लिये तैयार हो जाईये। ‘अटल‘ की आगे की कहानी के बारे में बताते हुये कृष्णा देवी ने कहा, ‘‘केशव अटल (व्योम ठक्कर) के परिवार वालों को बताता है कि अटल ने मंदिर में चाबियां देने के मना कर दिया है।

परिवार के लोग वहां पहुंचते हैं और वोटिंग होती है,जिसमें अटल और तोमर (महमूद हाशमी) के बीच टाई हो जाता है। अनापेक्षित रूप से, साइकिल रिपेयर करने वाले शख्स, जिसने शुरूआत में अटल को रामकथा कहने के लिये आमंत्रित किया था, तोमर को सपोर्ट करता है, जिससे वह जीत जाता है। अटल को अपनी हार का बहुत बुरा लगता है, लेकिन विमला उसे प्रोत्साहित करती है।

रात में सरस्वती (आर्या जोशी) के प्रति परिवार वालों की चुप्पी से दुःखी अटल सोने की कोशिश करता है, लेकिन उसे नींद नहीं आती। अटल विमला (प्रचीति अहिराव) को डाॅक्टर के पास ले जाता है, जो विमला को बिल्कुल ठीक बताता है और वह इस खबर के साथ वापस लौटता है।

इस खबर से प्रसन्न अटल नये घर में शिफ्ट होने के बाद विमला से पूछता है कि वह क्या खाना चाहेगी- पकौड़ा या हलवा। घर में सीमित किराना सामानों से अनजान सरस्वती कोशिश करती है कि उसका यह प्लान रद्द हो जाये, लेकिन विमला पकौड़े खाने की इच्छा जताती है।‘‘ 

‘हप्पू की उलटन पलटन‘ की आगामी कहानी के बारे में राजेश ने कहा, ‘‘राजेश (गीतांजलि मिश्रा) हप्पू (योगेश त्रिपाठी) से पैसे मांगती है, लेकिन वह मना कर देता है, जिससे उसे दुःख होता है। हप्पू का यह तिरस्कारपूर्ण व्यवहार उसके बच्चों तक भी पहुंचता है, जिसकी कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) आलोचना करती है। इसके बाद एक दिन हप्पू की इच्छा कुल्फी खाने की होती है, लेकिन उसके पास पैसे नहीं होते, इसलिये वह कुल्फीवाले से उधार मांगता है। जब कुल्फीवाला उधार देने से इनकार कर देता है, तो वह उससे डील करता है कि उस उधार के बदले वह हर दिन पुलिस स्टेशन में कुल्फी सप्लाई कर सकता है।

कुल्फीवाला बेमन से उसकी बात मान लेता है, क्योंकि उसके पास कोई और चारा नहीं है। पुलिस स्टेशन में, मलाईका (सोनल पंवार) हप्पू को चेतावनी देती है कि यदि वह कमिश्नर (किशोर भानुशाली) और मनोहर (नीतिन जाधव) के सामने केस सुलझाने में नाकाम होता है, तो वह उसे डिमोट कर देगी। यह सुनकर कुल्फी वाला जवाबी कार्रवाई करने का फैसला करता है। अगले दिन वह आंखों में जलन होने का बहाना बनाता है और हप्पू से कहता है कि वह उसकी आंख की जांच करे। इस घटना के बाद हप्पू अपने परिवार के किसी भी सदस्य के मांगने पर उसे पैसे देने लगता है। जब रणबीर (सौम्य आजाद) हप्पू से पैसे देने की गुजारिश करता है, तो वह बहुत सावधानी से लाॅकर से पैसे निकालकर उसे देता है।

बाद में हप्पू को पता चलता है कि लाॅकर से कुछ पैसे गायब हैं और रणबीर पर आरोप लगाता है। रणबीर की तलाशी ली जाती है और इससे वह अपमानित महसूस करता है। राजेश और कटोरी अम्मा सहित परिवार के सभी लोगों की तलाशी ली जाती है, जिससे सब दुःखी हो जाते हैं। एक रात मलाईका हप्पू को चोरी-छिपे उसी लाॅकर से पैसे निकालते हुये देखती है और हैरान रह जाती है।‘‘ ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की आगे आने वाली कहानी के बारे में बताते हुये, विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं, ‘‘टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सलीम जैदी) एक भंडारा से कुछ कचैड़ियां लेकर वापस लौटते हैं। तिवारी (रोहिताश्व गौड़) उन्हें देखता है और कचैड़ियों के प्रति अपना प्यार जताते हुये उनसे कचैड़ी ले लेता है। इस बीच अम्माजी (सोमा राठौड़) अंगूरी को मां बनने का एक टोटका बताती हैं और कहती है कि वह तिवारी का वजन बढ़ाये। अंगूरी तिवारी को ज्यादा खाना खिलाने के लिये पूरी एवं कचैड़ी जैसा आॅयली भोजन बनाने की तैयारी में जुट जाती है।

वहीं दूसरी ओर, प्रेम (विश्वनाथ सोनी) अपने एक एस्ट्रोलाॅजर दोस्त के बारे में बताता है और कहता है कि उसका दोस्त यह बता सकता है कि किसी की मौत कितने बजे होगी, लेकिन किस उम्र में होगी, यह नहीं बता सकता। विभूति (आसिफ शेख) और अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) उस एस्ट्रोलाॅजर से मिलते हैं, जो बताता है कि विभूति की मौत तिवारी के निधन के ठीक पांच मिनट बाद होगी, जिसे सुनकर वे चिंतिंत हो जाते हैं। खबर आती है कि तिवारी की तबियत ठीक नहीं है और वे उससे मिलने जाते हैं। उन्हें पता चलता है कि तिवारी का कोलेस्ट्राॅल लेवल बढ़ा हुआ है और तला-भुना खाने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। इसके बावजूद, अंगूरी मां बनने की अपनी लालसा को पूरा करने के लिये उसे आॅयली फूड खिलाना जारी रखती है। उसे रोकने के लिये विभूति और अनीता अंगूरी का बनाया खाना चुराने लगते हैं।‘‘ 

देखिये ‘अटल‘ रात 8ः00 बजे, ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ रात 10ः00 बजे और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement