एण्डटीवी के कल्ट शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के इस सप्ताह के एपिसोड में एक अनापेक्षित मोड़ आने वाला है, जो निश्चित रूप से दर्शकों को कहानी से बांधकर रखेगा। तिवारी आमतौर पर अपनी बीवी अंगूरी के प्रति विभूति के व्यवहार की वजह से उस पर नाराज रहता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि आने वाले एपिसोड्स में वह उसे अंगूरी के साथ फ्लर्ट करने की इजाज़त दे देता है। इस अनापेक्षित मोड़ से कहानी में एक-के-बाद-एक कई मजेदार और हंगामे वाली घटनायें होती हैं, जो निश्चित रूप से प्रशंसकों को खूब हंसायेंगी। विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे आसिफ शेख ने कहा, ‘‘विभूति, अंगूरी (शुभांगी अत्रे) के साथ छेड़छाड़ कर रहा होता है और तभी तिवारी (रोहिताश्व गौड़) वहां आकर उसे चेतावनी देता है कि वह अंगूरी का समय बर्बाद न करे। तिवारी इसकी शिकायत अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) से भी करता है, जो विभूति को कड़ी फटकार लगाती है और उसे उसके अंकल की कसम दिलवाती है कि वह अंगूरी से दूर रहेगा। अम्माजी (सोमा राठौड़) उन्हें बताती है कि तिवारी पर एक खतरा मंडरा रहा है और उसे जेल जाना पड़ सकता है। पंडित रामपाल (सौरभ कौषिक) एक उपाय बताता हैः इस समस्या से बचने के लिये अंगूरी के देवर को उसे एक हफ्ते तक छेड़ना चाहिये। हालांकि अंगूरी का कोई देवर नहीं है। तिवारी देवर की भूमिका के लिये विभूति के बारे में सोचता है और उसे स्थिति के बारे में बताता है। वह कहता है कि विभूति देवर बनकर अंगूरी को छेड़े। शुरूआत में विभूति एकदम मना कर देता है, लेकिन दिल ही दिल में बड़ा खुश होता है।’’ अंगूरी भाबी की भूमिका निभा रहीं शुभांगी अत्रे ने कहा, ‘‘विभूति कहता है कि तिवारी को पहले अनीता से इजाजत लेनी चाहिये। अनीता, तिवारी की गुजारिश ठुकरा देती है। हालांकि, बाद में जब तिवारी उसे इस काम के लिये पैसे देने की बात कहता है, तब वह मान जाती है। इस बीच औरतों का एक गैंग आता है, जो अपनी भाबी को छेड़ने वाले देवरों की पिटाई कर देता है। जब यह औरतें देखती हैं कि विभूति, अंगूरी को छेड़ रहा है, तब उसकी पिटाई कर देती हैं। विभूति को अंगूरी से डर लगने लगता है, क्योंकि वह जब भी अंगूरी को छेड़ता है, तब उसकी पिटाई हो जाती है।’’
यह नई कहानी आपको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देगी, क्योंकि यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है कि विभूति कैसे इस हंगामे से बाहर निकलेगा और एक ऐसे गैंग लीडर के गुस्से से खुद को बचा पायेगा, जो अपनी भाबियों से फ्लर्ट करने की जुर्रत करने वाले पुरूषों को सजा देने के लिये मशहूर है।
इस मस्ती में आप भी शामिल हो जाईये! अपना पसंदीदा शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ देखना न भूलें, हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!