भोजपुरी सिने जगत में युवा दिलों की धड़कन के नाम से मशहूर अरविन्द अकेला कल्लू का नया गाना "कइसे लइका भइल" रिलीज के साथ तेजी से वायरल हुआ है. गाना VYRL भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है और इसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है. इस गाने में कल्लू ने अपनी खूबसूरत आवाज दी और इस गाने के म्यूजिक वीडियो में वे स्वैग के साथ नज़र आ रहे हैं. गाना बेहद रोचक और मजेदार है.
लिंक :
गाना "कइसे लइका भइल" को लेकर अरविंद अकेला कल्लू ने कहा कि यह अलग तरह का गाना है. गाने के साथ देवर और भाभी के बीच का शरारत पूर्ण संवाद है. इसे गाने के जरिये कल्लू ने अपने चाहने वालों के लिए प्रस्तुत किया है. आपको यह गाना पसंद आएगी. इस गाने की मेकिंग भी बेहद ख़ास हुई है. कल्लू ने कहा कि यह आपका गाना है. आप सभी इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दीजिए.
आपको बता दें कि गाना "कइसे लइका भइल" का लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास ने तैयार किया है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह हैं. निर्देशक दीपांश सिंह हैं. एडिटर जीतेन्द्र सिंह जीतू हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं.