आज "संत कबीर फ़िल्म एव टेलीविजन (SKFTW)" फ़िल्म संस्था की तरफ से संस्था के मुख्य उद्देश्यों को लेकर एक छोटी सी मीटिंग खलीलाबाद,संत कबीर नगर में रखी गई।मीटिंग से पहले संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भोजपुरी फिल्मों के मशूहर कॉमेडी किंग - श्री सीपी भट्ट जी को फ़िल्म संस्था के द्वारा आईकार्ड व नियुक्ति पत्र दिया गया।उसके बाद मीटिंग की शुरुआत करते हुए। फ़िल्म संस्था के मुख्य उद्देश्यों को लेकर सम्पूर्ण भारत में फ़िल्म संस्था में दमदार पदाधिकारियो की प्रदेश,जिले में नियुक्ति कर संस्था को मजबूत करने व इसके कार्य को तेजी से बढ़ाने को लेकर तथा विशेष चर्चा में संस्था के इन के निम्न बातों को लेकर किया गया जैसे - संपूर्ण भारत मे फ़िल्म उधोग से जुड़े उसमें कार्य करने वाले सिने कर्मियों और कलाकारों, टेक्नीशियनो को कानूनी सलाह या सहायता से उनके हितों , अधिकारों, विशेषाधिकारों की रक्षा व सुरक्षा के लिए।फ़िल्म उधोग से जुड़े श्रमिकों और कलाकारों, टेक्नीशियनो की बेहतरी और उन्हें उनकी शिकायतो के समाधान के लिए।इन्हें एक मंच दिलाने के लिए किया गया है।फ़िल्म संस्था की मीटिंग में शामिल पदाधिकारी धीरज श्रीवास्तव "प्रिंस" (राष्ट्रीय अध्यक्ष, फ़िल्म डायरेक्टर, विशेष संवाददाता), श्री सीपी भट्ट जी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, फ़िल्म एक्टर), विजय कुमार सैनी "पत्रकार" (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी), शक़्क्ति श्रीवास्तव "बाबुल" संवाददाता "इंडिया TV", संपादक दैनिक अभिजीत टाइम व सामना TV (उत्तर प्रदेश अध्यक्ष), मनोज माही (जिलाध्यक्ष संत कबीर नगर/एक्टर)