Oct 12, 2025, 22:23 IST

अफगान विदेश मंत्री Amir Khan Muttaqi का भारत दौरा, तालिबान के कड़े बयान और सीमा पर ताज़ा झड़प

अफगान विदेश मंत्री Amir Khan Muttaqi का भारत दौरा, तालिबान के कड़े बयान और सीमा पर ताज़ा झड़प

Amir Khan Muttaqi ने 2021 में अफगानिस्तान में मारे गए भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। मुत्तकी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में अफगानिस्तान में कोई पत्रकार घायल नहीं हुआ है, और उन्हें हर मौत का दुख है। यह बयान अफगानिस्तान के बदलते रवैये को दर्शाता है