Ahmed al-Sharaa ने सीरिया में नए चुनावों की शुरुआत की, लेकिन जनता की अनुपस्थिति पर उठे सवाल
Ahmed al-Sharaa ने अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर सत्ता संभाली थी। अल-शरा के नेतृत्व में, सीरिया ने संसदीय चुनाव की प्रक्रिया शुरू की, जिसमें 210 सदस्यीय संसद के 140 सीटों के लिए मतदान किया गया। ये चुनाव एक प्रकार से ‘लोकतांत्रिक बदलाव’ का प्रतीक बन सकते थे