भोपाल शहर में अपराधो पर निययंत्रण रखने तथा मुखबिर तंत्र विकसित कर शतप्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गयाl
उक्त निर्देशो के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री रामजी श्रीवास्तव, अति पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री शंशाक के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग हबीबगंज श्री वीरेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र कुमार पाठक द्वारा टीम गठित कर मुखविर तंत्र विकसित करते हुये हत्या के आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे अंदर गिरफ्तार किया है।
घटना का संक्षिप्त विवरणः-
फरियादी शुभम श्रीवास्तव पिता राजेश श्रीवास्तव उम्र 21 साल निवासी म.न.05/100 एकतापुरी अशोका गार्डन भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि हम दो भाई है मेरे बडे भाई का नाम गुलशन श्रीवास्तव है जो मैकेनिक का काम करता है । राहुल रैकवार की बहन रिंकी हमें राखी बाधती है उस रिस्ते से राहुल रैकवार हमारा भाई लगता व दोस्त भी है दिनांक 22/01/2024 के करीबन रात्री 10.30 बजे की बात है राहुल रैकवार के घर पर राम जी की पूजा थी जिसके लिये मै तथा मेरा भाई गुलशन श्रीवास्तव राहुल रैकवार के घर गये थे वहा पर बक्से लगा कर सभी लोग गानो पर नाच रहे थे वहा पर एक नाचने वाले व्यक्ति जो राहुल रैकवार का ही दोस्त था जिसका नाम में नही जानता हूँ। उससे धक्का मुक्की की बात को लेकर राहुल रैकवार ने गाली गलौच कर उसके साथ मारपीट करने लगा जिसको मेरे भाई ने लडाई झगडा करने से मना किया तो राहुल रैकवार ने अपने घर में से छुरी लाकर मेरे सामने मेरे भाई गुलशन श्रीवास्तव को जान से मरने की नियत से गले में खडी छुरी मार दी जिससे बूरी तरह खून निकलने लगा जिससे मेरा भाई वही पर गिर गया व बेहोश हो गया उसके बाद राहुल रैकवार वहा से भाग गया बाद मेरे भाई गुलशन को इलाज के लिये राहुल रैकवार के घर पर एक शुभम नाम का लडका किराये से रहता है जिसकी पल्सर मोटर सायकिल से हमीदिया अस्पताल लेकर गये जिसे डाँ.द्वारा मेरे भाई गुलशन को चेक करने पर बताया कि इसकी मृत्यु हो गयी है । की रिपोर्ट पर अपराध क्र.39/24 धारा 302 भादवि. का कायम किया गया।
घटना ते तुरंत बाद त्वरित कार्यवाही करते हुये नामजद आऱोपी राहुल रैकवार की तलाश उसके निवास स्थान पर की जो नही मिला । मुखबिर तंत्र विकसत करते हुये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की राहुल रैकवार इमली माता मंदिर औद्योगिक क्षेत्र अशोका गार्डन तरफ छुपा हुआ है हमराह स्टाफ के रवाना होकर इमली माता मंदिर सेमरा औद्योगिक क्षेत्र अशोका गार्डन की औऱ पहुचे जहां एक लडका बंद दुकान के पास छिप कर बैठा दिखाई दिया जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेरा बंदी कर पकडा जिससे उसका नाम पता पुछा जिसने अपना मना राहुल रैकवार पिता जगदीश रैकवार उम्र 25 वर्ष निवासी म.न.17 फेस 04 कैलाश नगर सेमरा अशोका गार्डन भोपाल का रहना बताया जिसे गिरप्तार किया गया। आरोपी के पूर्व मे भी आपराधिक रिकार्ड है ।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण- राहुल रैकवार पिता जगदीश रैकवार उम्र 25 वर्ष निवासी म.न.17 फेस 04 कैलाश नगर सेमरा अशोका गार्डन भोपाल
सराहनीय भुमिकाः- हत्या के आरोपी को पडकने मे थाना अशोका गार्डन भोपाल के थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार पाठक, उप निरीक्षक शत्रुघन पटले, उनि विजय भामरे, सउनि राघवेन्द्र सिंह चौहान , प्रआर राजेश निकुम , प्रआर सुशील द्विवेदी , प्रआर मेघ खत्री , प्रआर वीरेन्द्र , ऋषिकेश राय, प्रआर प्रदीप दुबे , आर. राहुल राणा ,आर. अविनाश यादव व आर. नंदकिशोर जाटव , म.आर. अफसाना खान की महतपूर्ण भूमिका रही ।