Oct 10, 2025, 14:44 IST

Bangladesh चीन से 20 J-10CE फाइटर जेट खरीदने जा रहा, वायुसेना की ताकत में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

Bangladesh चीन से 20 J-10CE फाइटर जेट खरीदने जा रहा, वायुसेना की ताकत में होगी जबरदस्त बढ़ोतरी

Bangladesh ने 2009 में वायुसेना आधुनिकीकरण की योजना शुरू की थी। 2017 के बाद यह पहल तेजी से आगे बढ़ी। एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान ने बताया कि सरकार ने मल्टीरोल जेट, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और लंबी दूरी के रडार खरीदने की मंजूरी दे दी है।