Apr 28, 2024, 13:56 IST

ओबीसी समाज को बीजेपी अब अपना बंधुआ मजदूर न समझे:साधना भारती

ओबीसी समाज को बीजेपी अब अपना बंधुआ मजदूर न समझे:साधना भारती

-
नेशनल टीवी न्यूज चैनलों की डिबेटों में अपने अकाट्य तथ्यों और तर्कों से बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की बोलती बंद कर देने वालीं कांग्रेस के इतिहास और वर्तमान की सबसे कम उम्र की प्रथम फायरब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता,स्टार प्रचारक,गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की सह प्रभारी और भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक बालसरस्वती साधना भारती जी ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा है कि ओबीसी समाज को बीजेपी अब अपना बंधुआ मजदूर न समझे,अब ओबीसी जाग रहा है,अपना अधिकार मांग रहा है,मैंने मात्र ढाई साल की उम्र से लेकर आज तक पिछले लगभग पच्चीस वर्षों में आध्यात्मिक,समाजिक और राजनैतिक मंचों से हजारों जनसभाओं और रैलियों को संबोधित किया है,कांग्रेस में शामिल होने से पहले सर्व प्रथम 25 अक्टूबर 2003 को मैं अपने पिता आदरणीय राजेश राजपूत जी के साथ तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी जी से मिली थी,तब मेरा उनसे एक घंटा वार्तालाप हुआ,विशेषकर मैं उनकी सरलता और समरसता की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुई,तब मेरी उम्र मात्र नौ साल की थी,मात्र नौ,दस साल की उम्र में ही लोकसभा चुनाव के दौरान 3 अप्रैल 2004 को कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के माध्यम से कांग्रेस ने मुझे अपने इतिहास और वर्तमान की सबसे कम उम्र की प्रथम राष्ट्रीय स्टार प्रचारक घोषित किया,उसके बाद सर्वप्रथम मैं श्रीमति सोनिया गांधी जी की स्टार प्रचारक के रूप में रायबरेली गई,रायबरेली और अमेठी में मैने श्रीमति सोनिया गांधी जी,राहुल गांधी जी और श्रीमति प्रियंका गांधी जी के साथ कई जनसभाओं और रैलियों को संबोधित करते हुए कहा था कि बीजेपी वालो,भागो जनता पीटेगी,अब कांग्रेस ही जीतेगी,हुआ भी वही,सन 2004 में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी।आज कल चल रहे,आम चुनाव में,मैं ही नहीं,पूरे देश की जनता कह रही है कि बेइमान बीजेपी वालो,भागो जनता पीटेगी,अब कांग्रेस ही जीतेगी,सन 2004 की भांति इस बार सन 2024 में भी कांग्रेस गठबंधन की ही सरकार बनेगी।

कांग्रेस की फायर ब्रांड राष्ट्रीय प्रवक्ता और भारतीय ओबीसी महासभा की मुख्य संयोजक बालसरस्वती साधना भारती जी ने कहा है कि सन 2004 के लोकसभा चुनाव में रायबरेली,अमेठी के साथ-साथ गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में भी मैंने तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी आदरणीय ज्योतिरादित्य सिंधिया जी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमति प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया जी के साथ कई जनसभाओं और रैलियों को संबोधित किया था,सन 2004 से सन 2019 के लोकसभा चुनाव तक आदरणीय सिंधिया जी के आमंत्रण पर मैं बतौर कांग्रेस की राष्ट्रीय स्टार प्रचारक गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं और शहरी क्षेत्रों में विशाल जनसभाएं संबोधित करती रही हूं।इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में,मैं साधना भारती,पहली बार सिंधिया जी के खिलाफ बतौर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की सह प्रभारी होने के नाते कई चुनावी जनसभाएं संबोधित करने आई हूं।यहां से आदरणीय यादवेंद्र सिंह यादव जी कांग्रेस के कर्मठ और जुझारू प्रत्याशी हैं।पिछली बार सन 2019 के लोकसभा चुनाव में वर्षों बाद गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र पर सांप्रदायिक गौड़सेवादी विचार धारा की जननी बीजेपी का कब्जा हो गया था,गौड़सेवादी बीजेपी हमेशा तोड़ने की बात करती है और गांधीवादी कांग्रेस हमेशा जोड़ने की बात करती है,आदरणीय सिंधिया जी को मैं पिता तुल्य मानती हूं,बचपन में,मैं उनकी गोदी में खेली हूं,सिंधिया जी,आज भी मुझे बच्चों की भांति स्नेह करते हैं,सिंधिया जी की ये संघर्षशील बेटी साधना भारती आज भी जोड़ने वाली विचारधारा के साथ मजबूती से खड़ी है,अफसोस मगर आदरणीय सिंधिया जी आज तोड़ने वाली विचाराधारा के साथ खड़े हुए हैं,सिंधिया जी पहली बार,उस सांप्रदायिक भारतीय जहरीली पार्टी,बीजेपी के प्रत्याशी बनकर गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं,जिस बीजेपी ने अंग्रेजों की फूट डालो शासन करो की कुटिल नीति के तहत सिंधिया जी के ही एक विश्वासपात्र कार्यकर्ता के.पी.सिंह यादव जी को बरगलाकर सिंधिया जी के सामने ही 2019 के चुनावी महाभारत में अपना प्रत्याशी बनाया था,और सिंधिया जी को बीजेपी ने ही के.पी.सिंह सिंह यादव जी द्वारा एक लाख पच्चीस हजार,पांच सौ से भी अधिक वोटों के भारी अंतर से हरवाया था,यूज एंड थ्रो में माहिर बीजेपी ने के.पी.सिंह यादव जी को तो केवल चुनावी अभिमन्यु बना डाला।इस बार बीजेपी ने गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से के.पी.सिंह यादव जी को अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है,कोई ऐसा सगा नहीं,जिसको बीजेपी ने ठगा नहीं।मध्य प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री रहीं आदरणीय उमा भारती जी का भी बीजेपी ने घोर अपमान किया है,सिंधिया जी तो उमा भारती जी को अपनी बुआ बताते हैं,आदरणीय सिंधिया जी आज आप,अपने और अपनी बुआ उमा भारती जी के घोर अपमान को भूल चुके हो।

आज साधना भारती गुना शिवपुरी की महान जनता से विनती करने आई है,एक प्रार्थना करने आई है,एक उपासना करने आई है,एक साधना करने आई है,कि मेरे गुना शिवपुरी के महान लोगो फूट डालो शासन करो की कुटिल नीति अपनाने वाली,भाई को भाई से लड़ाने वाली,किसानों को कर्जदार बनाने वाली,मंहगाई और बेरोजगारी बड़ाने वाली,बीजेपी की इस बार जमानत जप्त कराओ,और गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कर्मठ किसान पुत्र प्रत्याशी आदरणीय यादवेंद्र सिंह यादव जी को भारी बहुमत से विजई बनाओ।

गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की सह प्रभारी और कांग्रेस की फायरब्रांड स्टार प्रचारक बाल सरस्वती साधना भारती जी ने कहा है कि सिंधिया जी आज भी राज्य सभा सांसद है,और लोकसभा चुनाव के बाद भी राज्य सभा सांसद ही रहेंगे।गुना शिवपुरी की जनता बीजेपी के झूठ और लूट की नीतियों से तंग आ चुकी है,मैं तो  सिंधिया समर्थकों से भी अपील करती हूं कि आप सब एकजुट होकर बीजेपी से सिंधिया जी के अपमान का बदला लेने के लिए आगे आएं और कांग्रेस के कर्मठ प्रत्याशी मेरे भाई यादवेंद्र सिंह यादव जी को ही भारी मतों से जीत दिलाएं,घृणा द्वेष और नफरत फैलाकर,भाई को भाई से लड़ाने का चक्रव्यूह रचने वाली बीजेपी को गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से बाहर का रास्ता दिखाएं।साधना भारती को पूर्ण विश्वास है कि आगामी 7 मई 2024 को गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की जनता श्रीकृष्ण भगवान का रूपधारण करके ईवीएम का बटन दबाएगी और पांडव रूपी कांग्रेस के अर्जुन रूपी यादवेंद्र सिंह यादव जी को ही भारी मतों से विजई बनाएगी,कौरव रूपी बीजेपी को भारत की सत्ता से हटाने में अपनी अग्रणीय भूमिका निभायेगी।
-------

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement