Feb 7, 2024, 13:24 IST

कलेक्टर ने विस्फोटक निर्माताओं, भण्डारणकर्ताओं तथा विक्रताओं की जांच हेतु गठित किया दल

कलेक्टर ने विस्फोटक निर्माताओं, भण्डारणकर्ताओं तथा विक्रताओं की जांच हेतु गठित किया दल

दल तात्कालिक और गहन जांच कर, आज ही प्रस्तुत करे रिपोर्ट - कलेक्टर श्री सिंह 

भोपाल: 07 फरवरी 2024

    हरदा जिले में विस्फोटक फैक्ट्री में हुई विस्फोट की घटना को संज्ञान में लेते हुए भोपाल जिले में एतियात के तौर पर बुधवार को कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले के सभी एडीएम, एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्फोटक निर्माताओं, भंडारणकर्ताओं तथा विक्रेताओं की तात्कालिक और गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं।
 
    कलेक्टर श्री सिंह निर्देशों के परिपालन में अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री हरेन्द्र नारायण ने भोपाल के सभी एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित क्षेत्र के लिए दल का गठन किया गया है, जिसमें पुलिस अधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी सदस्य बनाये गए हैं, जो कि संबंधित क्षेत्र में सभी रिटेल आउट लेट / पेट्रोल पंप, गैंस एजेंसी, थोक आतिशबाजी, अस्थाई आतिशबाजी निर्माण की दुकानों की सघन जांच करेंगे। 

    कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जांच में अवैध पाये जाने पर दुकानों को सील किया जाएगा एवं सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। आतिशबाजी, विस्फोटक सामग्री भण्डारण तथा विक्रय प्रतिष्ठानों के 100 मीटर के दायरे में रहवासी हेतु पेट्रोल पम्प होने की स्थिति मंअ दुकानों को शिफ्ट किया जाएगा। प्रतिष्ठानों में विद्युत, अनुज्ञाप्ति बिल्डिंग की विधि मान्यता, 15 मीटर की दूरी पर तार फेंसिंग, 24 घंटे विस्फोटक भंडारण की सुरक्षा की व्यवस्था, दुकानों की लायसेंस सहित आवश्यक दस्तावेजों और सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं की जांच करते हुए सुरक्षा मानकों का पूर्णतः पालन कर आवश्यक कार्यवाही करें।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement