May 2, 2024, 12:57 IST

कार्यकर्ताओं का दर्द आलाकमान तक नहीं पहुंचने देता कांग्रेस संगठन

कार्यकर्ताओं का दर्द आलाकमान तक नहीं पहुंचने देता कांग्रेस संगठन

भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एमपी कांग्रेस संगठन आलाकमान तक कार्यकर्ताओं की परेशानियों और दर्द को पहुंचने ही नहीं देता, उन्हें मिस गाइड कर रहा है। यही वजह है कि आने वाले दिनों में और भी कई बड़े चेहरे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। वहीं दिग्विजय सिंह पर बड़ा आरोप लगाया हैं।श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से 6वीं बार के कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
रावत ने कहा कि कांग्रेस के हालात बेहद खराब हो चुके हैं। पार्टी के प्रति मैं एक निष्ठावान कार्यकर्ता रहा, लेकिन मुझे षड्यंत्र और धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। क्षेत्र की जनता का मुझे लगातार प्यार और स्नेह मिला। यही वजह है कि मैं 6 बार विजयपुर विधानसभा से विधायक बना।

दिग्गी पर लगाए आरोप


रामनिवास ने कहा कि 6 बार चुनाव जीता और दो बार इलेक्शन हारा, उसके पीछे दिग्विजय सिंह जैसे चेहरे शामिल हैं। जब तक कोई वजह नहीं होती तब तक कोई चर्चा भी नहीं होती और इस बात की सभी जगह चर्चा है कि दिग्विजय की वजह से पार्टी के क्या हालत हो गए हैं। रावत ने कहा कि जब पार्टी छोडऩे की मनोस्थिति में आ गया था, उस वक्त राहुल गांधी ने फोन पर बात की, मैंने उन्हें सारे हालत को बताया तब कहीं जाकर मैंने भाजपा को ज्वाइन किया, क्योंकि लगातार सत्ता में रहकर भी कांग्रेस ने मेरे विधानसभा क्षेत्र में विकास के काम को जान बूझकर रोका रखा।

देश में बीजेपी की बनेगी सरकार


उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में अब क्षेत्र के विकास मध्य प्रदेश की प्रगति और देश के सम्मान में बीजेपी को ज्वाइन किया है। रामनिवास का यह भी कहना है कि उनके भाजपा ज्वाइन करने से अब ग्वालियर चंबल अंचल के साथ ही मध्य प्रदेश की जनता कांग्रेस के चेहरे को अच्छे से पहचान चुकी है। इस बार एमपी के साथ ही देश में भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement