Mar 1, 2024, 21:21 IST

उपभोक्ताओं को समय पर वितरित करें गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री : गोविंद सिंह राजपूत

उपभोक्ताओं को समय पर वितरित करें गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री : गोविंद सिंह राजपूत

 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने ली विभाग के अधिकारियों की बैठक, दिए कड़े निर्देश 

भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने शुक्रवार को कार्यालय में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग से संबंधित जिला खाद्य अधिकारी, नागरिक आपूर्ति निगम अधिकारी, म.प्र.वेयर हाउसिंग लाॅजि.कार्पो. एंव नापतौल विभाग के समस्त अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने खाद्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची, प्राथमिकता से जारी करायें एवं शासकीय उचित मूल्य दुकानों से गुणवत्तापूर्ण राशन सामग्री पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में वितरित करायें। श्री राजपूत ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उचित मूल्य दुकानों की नियमित जांच करायें एवं अनियमिता पाई जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध करायें। जिन उचित मूल्य दुकानों को किसी अन्य दुकान में संलग्नीकरण किया गया है, ऐसे उचित मूल्य दुकानों को समय सीमा में नवीन पात्र संस्थाओं को आवंटित करायें। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में खाद्यान्न की उपलब्ध बनाते हुए दुकानों तक समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण राशन सामग्री मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना अंतर्गत परिवहनकर्ताओं के माध्यम से पहुंचायें। श्री राजपूत ने वेयर हाउस कार्पोरेषन के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोदामों पर खरीदी के दौरान ग्रेडर मशीनें लगाने हेतु वेयर हाउस संचालकों उपार्जन केंद्रों को प्रेरित करें, ताकि अच्छी गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी की जा सके। आगामी उपार्जन कार्य की समीक्षा करते हुए श्री राजपूत ने जिले में बारदाना की पर्याप्त उपलब्धता की बात करते हुए कहा कि बारदाने की उपलब्धता अति आवश्यक है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि पंजीयन कार्य में प्रगति लायें एवं किसानों को पंजीयन कराने में कोई समस्या न हो ऐसा प्रयास अधिकारियों द्वारा किया जाये। 

 पहली बार जिले में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है 

    हमेशा देखा जाता था कि खरीदी के समय बारदाने की कमी के कारण किसान परेशान होते थे, लेकिन यह पहली बार है कि खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के विशेष प्रयासों से खरीदी के एक माह पहले ही पर्याप्त मात्रा में बारदान उपलब्ध है। इससे किसानों को बारदाने के कारण होने वाली समस्या से निजात मिलेगी। 
    बैठक में प्रभारी आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम पवन आरमोती, क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र. हाउसिंग यू.एस.मोरे, नापतौल निरीक्षक एवं समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जिला सागर एवं शाखा प्रबंधक वेयर हाउसिंग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement