Aug 2, 2024, 00:00 IST

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. श्रीवास्तव ने की मुलाकात

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. श्रीवास्तव ने की मुलाकात

भोपाल : 31 जुलाई 2024

     उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल से म.प्र. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव ने मुलाकात कर उन्हें पत्र देकर आग्रह किया कि  मध्यप्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय विद्यालयों मे छात्र- छात्रओं की जागरूकता के उदेश्य से "एच.आई.वी" (एड्स) विषय पर प्रबद्ध डाक्टर्स के मार्गदर्शन मे प्रतिवर्ष 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिये सेमिनार आयोजित कर छात्र-छात्रओं को इस गंभीर बीमारी की जानकारी दी जाए, जिससे बच्चे इस विषय में जान सके और भविष्य में इन्हें कभी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही विद्यालयों में पोषण आहार की जानकारी साझा करते हुए स्वास्थय, पोषण, स्वच्छता, व्यायाम आदि के विषय में विशेषज्ञों के मार्गदर्शन मे प्रतिवर्ष कार्यशाला आयोजित की जाए जिससे विद्यार्थियो को अप्रत्याशितं लाभ हो। उपरोक्त दोनों बिंदुओ पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर इन्हे विद्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू कर अनुग्रहित करें।
-0-