Donald Trump का धमाका: “अमेरिका करेगा फिर से परमाणु हथियारों का टेस्ट!” — चीन और रूस से बराबरी का एलान, वैश्विक राजनीति में मचा भूचाल🔥
Donald Trump के आदेश के बाद दुनिया भर में यह सवाल उठ रहा है कि क्या अब फिर से 90 के दशक की तरह परमाणु तनाव लौट आएगा? रूस और चीन पहले ही नई हथियार तकनीकों में बढ़त बनाने की कोशिश में हैं, ऐसे में अमेरिका का यह निर्णय अंतरराष्ट्रीय संबंधों को नई ठंडक भरी जंग (Cold War 2.0) की ओर धकेल सकता है।