कलेक्टर ने दिए निर्देश मुहिम में जरा सी भी ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी
सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस मुहिम में कोई ढ़िलाई न हो, अन्यथा संबंधित राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस विशेष मुहिम के तहत शुक्रवार को लश्कर राजस्व अनुविभाग के अंतर्गत गोसपुरा क्षेत्र में स्थित लगभग 10 करोड़ रूपए बाजार मूल्य की सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
एसडीएम लश्कर श्री नरेशचंद गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्र.-15 के अंतर्गत दरबान लाइन के समीप ग्राम गणेशपुरा के सर्वे क्र.-396 में लगभग तीन बीघा (60 हजार वर्गफीट) सरकारी जमीन से राजस्व विभाग व नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटवाया। इस जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को टीम ने मशीनों से ध्वस्त कर दिया गया है। अतिक्रमण हटाने के लिये गई टीम में नायब तहसीलदार श्री रमाशंकर सिंह, नगर निगम के सहायक सिटी प्लानर श्री प्रदीप जादौन, भवन अधिकारी श्री यशवंत भेकले व राजस्व निरीक्षक श्री रवि करहिया सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी, संबंधित पटवारी व पुलिस बल शामिल था।
रमौआ में लगभग 0.523 हैक्टेयर सरकारी जमीन को किया सुरक्षित
अनुविभागीय राजस्व अधिकारी झाँसी रोड़ श्री विनोद सिंह ने बताया कि रमौआ क्षेत्र में स्थित सर्वे नं.-150 की लगभग 0.523 हैक्टेयर बेशकीमती जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर सुरक्षित किया गया है। राजस्व टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर इस जमीन के चारों ओर फोकलेन मशीन से गड्ढे खोदकर चारों ओर सीमा बना दी गई है। यह कार्रवाई करने गई टीम में तहसीलदार श्री शत्रुघ्न सिंह चौहान सहित राजस्व विभाग के अन्य मैदानी कर्मचारी शामिल थे।