Mar 9, 2024, 22:45 IST

आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्यवाही जारी

आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वाले आरोपियों पर लगातार कार्यवाही जारी


दुर्ग, 09 मार्च 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में 09 मार्च 2024 को आबकारी विभाग द्वारा कुल दो प्रकरण कायम किए गए। सहायक जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए आबकारी अमले द्वारा अवैध रूप से मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं धारण करने वाले आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही है तथा उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही विभाग के द्वारा बस स्टेशनों, रेल्वे स्टेशनों, होटल एवं ढाबों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त जांच की कार्यवाही जारी है। प्रथम प्रकरण में ग्राम असोगा थाना रानीतराई में अवैध शराब के परिवहन विक्रय एवं धारण की सूचना पर त्वरित एवं विधिवत कार्यवाही कर आरोपी प्रफुल्ल टंडन आत्मज स्व. गोवर्धन लाल टंडन के कब्जे से 23 बल्क लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब एवं 75 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। द्वितीय प्रकरण में ग्राम औसर में आरोपी नकुल भारती आत्मज आनंद राम के कब्जे से 26 पाव देशी मदिरा मसाला जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख) के तहत प्रकरण दर्ज कर आबकारी उप निरीक्षक श्री हरीश पटेल द्वारा विवेचना में लिया गया। उपरोक्त प्रकरणों में श्रीमती निर्मला ठाकुर सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्री हरीश पटेल, श्री भुवनेश्वर सिंह सेंगर आबकारी उप निरीक्षक, श्री दयाराम गोटे आबकारी मुख्य आरक्षक एवं दुर्गेश वाहन चालक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement