Aug 1, 2024, 23:15 IST

खाद्य मंत्री राजपूत ने राहतगढ़ में लिंक कोर्ट के लिए भवन का किया निरीक्षण

खाद्य मंत्री राजपूत ने राहतगढ़ में लिंक कोर्ट के लिए भवन का किया निरीक्षण

राहतगढ़ में 3 अगस्त को होगा लिंक कोर्ट का शुभारंभ

भोपाल । सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में 3 अगस्त को लिंक कोर्ट का शुभारंभ किया जा रहा है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरुवार को लिंक कोर्ट के लिए जनपद परिषद में बनी आजीविका मिशन के चयनित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राहतगढ़ में 3 अगस्त को  लिंक कोर्ट का शुभारंभ होगा।
मंत्री श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि राहतगढ़ में लिंक कोर्ट खुलने से क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिली है। अब क्षेत्रवासियों का समय बचेगा तथा न्यायालय संबंधी कार्य अब राहतगढ़ में ही हो जायेंगे। श्री राजपूत ने कहा कि कोर्ट खुलने से एक ओर न्यायालीन कार्य होंगे तो वहीं क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के नये अवसर भी मिलेंगे।

News Hub