Apr 21, 2024, 09:11 IST

गुजरात कांग्रेस को बड़ी राहत, सूरत के उम्मीदवार का पर्चा फिलहाल रद्द नहीं, आज होगी सुनवाई

गुजरात कांग्रेस को बड़ी राहत, सूरत के उम्मीदवार का पर्चा फिलहाल रद्द नहीं, आज होगी सुनवाई
अहमदाबाद | गुजरात में लोकसभा के तीसरे चरण में वोटिंग होनी है और उसके लिए 19 अप्रैल नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था| आज यानी 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच के बीच सूरत से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभाणी का पर्चा रद्द होने का संकट मंडरा रहा है| दरअसल निलेश कुंभाणी के नामांकन से जुड़े तीन समर्थकों ने अपने हस्ताक्षर होने का हलफनामा देने पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है| हांलाकि फिलहाल कांग्रेस फिलहाल बड़ी राहत मिली है| कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है और इस मामले पर कल यानी रविवार को सुनवाई होगी| निलेश कुंभाणी के वकील ने दावा किया है कि उन्हें एक दिन का समय दिया गया है| हमारी पेशकश सुनने के बाद ही निर्वाचन अधिकारी कोई फैसला करेंगे| वकील ने यह भी दावा किया कि निलेश कुंभाणी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है| कल सुबह 11 बजे नामांकन के मुद्दे पर सुनवाई होगी| निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवार के समर्थकों के साथ आने का आदेश दिया है| बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुंभाणी के तीन समर्थकों को उनके बहनोई और भागीदार शामिल हैं, जिन्होंने पर्चे में अपने हस्ताक्षर होने से इंकार कर दिया है| समर्थकों के इंकार के बाद कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन को लेकर विवाद पैदा हो गया| दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (आप) नेता गोपाल इटालिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थकों का अपहरण कर लिया गया है| निलेश कुंभाणी के समर्थकों को मोबाइल स्वीच ऑफ है| साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डरा-धमकाकर कांग्रेस उम्मीदवारों के समर्थकों से हलफनामा पेश करवाया गया है|

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement