Feb 16, 2024, 20:45 IST

सुकन्या-समृद्ध-योजना में बेटी का 10 वर्ष की आयु तक खाता खुलवा सकते हैं

सुकन्या-समृद्ध-योजना में बेटी का 10 वर्ष की आयु तक खाता खुलवा सकते हैं

बेटियों के लिए छोटी बचत योजनाओं को बढ़ावा देने के मकसद से विशेष जमा योजना 'सुकन्या समृध्दि योजनाचलाई जा रही है। सुकन्या समृद्धि योजना केवल बेटियों के लिए हैजिसमें हाल ही में सरकार ने बदलाव किये हैं। इस योजना में अब न्यूनतम जमा राशि 1 हजार रुपए से घटाकर 250 रुपए कर दी गई हैं। इसमें बालिका के माता-पिता या संरक्षक बेटी के नाम से किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच में खाता खुलवा सकते हैं।

          बेटियों के लिए खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज में लड़की के जन्म का प्रमाण पत्रलड़की का आधार कार्डमाता या पिता का आधार कार्डपैनकार्ड और माता-पिता के दो पासपोर्ट फोटो आवश्यक हैं। खाते में न्यूनतम राशि 250 रुपए या अधिकतम राशि 1,50,000 वार्षिक जमा की जा सकती है। "सुकन्या-समृद्धि-योजना" खाता बेटी के जन्म से लेकर 10 वर्ष तक की आयु तक के बीच खुलवाया जा सकता है। बालिका के 10 वर्ष तक की आयु होने तक माता-पिता खाते को संचालित कर सकते हैं। इसके बाद बेटी खुद खाता संचालित कर सकती है।

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Advertisement