Aug 30, 2024, 23:05 IST

32 निवेशक कम्पनियों को 1,333 करोड़ रु0 के प्रोत्साहन लाभ तथा

32 निवेशक कम्पनियों को 1,333 करोड़ रु0 के प्रोत्साहन लाभ तथा

 मुख्यमंत्री ने औद्योगिक इकाइयों को प्रोत्साहन 
 राशि के चेक तथा एल0 ओ0 सी0 प्रदान किये 

विगत साढ़े 07 वर्षों में प्रधानमंत्री जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश 
द्वारा ईज आॅफ डूइंग बिजनेस तथा ईज आॅफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त 
करने की दिशा में उठाए गए कदमों के बेहतरीन परिणाम निकले: मुख्यमंत्री

असम्भव को सम्भव करने वाला उ0प्र0 निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बना

भारत को विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूर्ण करने 
के लिए प्रदेश ग्रोथ इंजन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा

इन्वेस्ट यू0पी0 अपने सिंगल विंडो प्लेटफार्म के माध्यम से प्रत्येक उद्यमी की 
समस्या का समाधान करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा

प्रदेश सरकार की अपराध व अपराधियों तथा भ्रष्टाचार व 
भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति निरन्तर प्रभावी

प्रत्येक उद्यमी अपने उद्यम को किसी इंस्टिट्यूशन के साथ अवश्य जोड़े, उद्यम तथा संस्था के आपस में जुड़ने से स्किल डेवलपमेंट का एक बेहतरीन प्लेटफार्म विकसित होता

लखनऊ तथा आसपास के 06 जनपदों को जोड़कर 
स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में डेवलप किया जा रहा

प्रदेश में बुंदेलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के रूप में 
नए औद्योगिक शहर को बसाने के लिए कार्रवाई आगे बढ़ाई जा चुकी

प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को और अधिक बेहतर बनाया गया

यूपीडा इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर, उन्नाव में 1300 करोड़ रु0 के निवेश से 
ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना के लिए मेसर्स कैनपैक 
ग्लोबल को लेटर आफ कन्फर्मेशन प्रदान किया गया

मुख्यमंत्री जी अपने किए हुए वादों को पूर्ण करने के लिए हर रुकावट का 
सामना करते हुए निरन्तर प्रयासरत रहते: वित्त एव संसदीय कार्य मंत्री

मुख्यमंत्री जी ने उ0प्र0 की पहचान तथा परसेप्शन को बदला, वह प्रदेश 
की आर्थिक तथा औद्योगिक समृद्धि के शिल्पकार: औद्योगिक विकास मंत्री

 लखनऊ: 30 अगस्त, 2024 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि विगत साढ़े 07 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में प्रदेश द्वारा ईज आॅफ डूइंग बिजनेस तथा ईज आॅफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में उठाए गए कदमों के बेहतरीन परिणाम देखने को मिले हैं। असम्भव को सम्भव करने वाला उत्तर प्रदेश निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बन चुका है। वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री जी के संकल्प को पूर्ण करने के लिए प्रदेश ग्रोथ इंजन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। इसमें उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन, लखनऊ में 32 निवेशक कम्पनियांे को निवेश परियोजनाओं हेतु 1,333 करोड़ रुपये के प्रोत्साहन लाभ तथा 10,715 करोड़ रुपये के 28 निवेश प्रस्तावों को लेटर आॅफ कम्फर्ट वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 32 औद्योगिक इकाइयों को 1,333 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि के चेक तथा 11 औद्योगिक इकाइयों को एल0ओ0सी0 प्रदान किये। कार्यक्रम में मेसर्स कैनपैक ग्लोबल द्वारा उन्नाव के यूपीडा इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर में ग्रीनफील्ड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट की स्थापना के लिए 1300 करोड़ रुपए के निवेश के लिए लेटर आफ कन्फर्मेशन प्रदान किया गया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस समय प्रदेश में 27 सेक्टोरियल नीतियां लागू हैं। इन नीतियों के निर्माण से पूर्व स्टेक होल्डर्स के सुझाव प्राप्त किए गए। नियमों के दायरे में रहकर उनके सुझावों के अनुसार नीतियों में संशोधनों का प्रयास किया गया। इसी दायरे में निवेश भी किया गया। प्रदेश में तैनात किए गए 125 सी0एम0 फेलो इन्वेस्ट यू0पी0 तथा औद्योगिक विकास विभाग के साथ मिलकर उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करवाने में योगदान दे रहे हैं। इन्वेस्ट यू0पी0 अपने सिंगल विंडो प्लेटफार्म के माध्यम से प्रत्येक उद्यमी की समस्या का समाधान करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय तथा मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इसकी निगरानी की जा रही है। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार की अपराध व अपराधियों तथा भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति निरन्तर प्रभावी है। इसी का परिणाम है कि पहले जिस प्रदेश में कोई निवेश नहीं करना चाहता था, उस प्रदेश में फरवरी, 2023 में सम्पन्न यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से अब तक 40 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसमें से 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों द्वारा फरवरी, 2024 में जमीनी धरातल पर उतारे गए। इस निवेश के माध्यम से स्थापित की गई इकाईयों द्वारा उत्पादन प्रारम्भ हो चुका है।
उत्पादन प्रारम्भ करने वाली इकाइयों के लिए ही आज यहां 1,333 करोड़ रुपए के इन्सेन्टिव वितरित किए जा रहे हैं। 28 कम्पनियों द्वारा 10,715 करोड़ रुपए का निवेश जमीनी धरातल पर उतारा जा रहा है। प्रदेश में इसके पूर्व उद्यमियों को लगभग 4,000 करोड़ रुपए निवेश के इन्सेन्टिव पहले ही प्रदान किया जा चुके हैं। इन्सेन्टिव से सम्बन्धित सम्पूर्ण कार्य ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न किया जाता है। इस व्यवस्था के माध्यम से इन्सेन्टिव प्राप्त करने वाले उद्यमियों से बात की जा सकती है तथा उनके बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उद्यमियों की सहजता व सरलता के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण व विजन का अभाव था। गुंडागर्दी तथा अराजकतापूर्ण माहौल था। प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का संकट था। कानून व्यवस्था की लचर स्थिति थी। पर्व व त्योहारों पर होने वाले दंगों के कारण व्यापारियों तथा उद्यमियों को अच्छे अवसरों से हाथ धोना पड़ता था। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उनसे किए गए कमिटमेंट को पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे। प्रत्येक बाधा को दूर किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने उद्यमियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल इन्सेन्टिव वितरण से सम्बन्धित नहीं है। यह कार्यक्रम शासन के प्रति आपका विश्वास और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आयोजित किया गया है। प्रदेश सरकार ने आपको तथा आपकी पूंजी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया था। निवेश मित्र सिंगल विंडो, एम0ओ0यू0 मॉनिटरिंग, इन्सेन्टिव वितरण तथा यू0पी0 इन्वेस्ट आदि प्लेटफार्म के माध्यम से उद्यमियों तथा निवेशकों को प्रदान की गई सुविधा के बारे में आज यहां कुछ उद्यमियों ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रदेश सरकार की उद्यमी तथा व्यापारी फ्रेंडली नीतियों तथा कार्य शैली के बारे में व्यक्त किए गए उनके अनुभवों को पूरे प्रदेश तथा मीडिया जगत ने सुना। प्रदेश के युवा इससे लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रत्येक उद्यमी अपने उद्यम को किसी इंस्टिट्यूशन के साथ अवश्य जोड़े। इसके माध्यम से आपको अच्छा मैनपावर प्राप्त होगा। जो युवा आपके यहां पी0एम0 तथा सी0एम0 इन्टर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत प्रोजेक्ट वर्क से जुड़ेंगे उनके लिए आधा मानदेय केन्द्र/राज्य सरकार उपलब्ध कराएगी। आपके यहां प्राप्त किए गए व्यवहारिक अनुभवों के माध्यम से युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए रास्ता खुलेगा तथा वह आपके उद्यम के बारे में सकारात्मक बातों का प्रसार भी करेंगे। सरकार इस दिशा में भरपूर सहयोग प्रदान करेगी।
उद्यम तथा संस्था के आपस में जुड़ने से स्किल डेवलपमेंट का एक बेहतरीन प्लेटफार्म विकसित होता है। थियोरेटिकल नॉलेज को प्रैक्टिकल नॉलेज में बदलने के लिए इण्डस्ट्रीज के साथ इनका जुड़ाव अत्यंत महत्वपूर्ण है। इंटर्नशिप पूरी करने पर युवाओं के पास प्रोजेक्ट वर्क के रूप में स्टडी मैटेरियल भी होगा जिससे पता चलेगा कि उन्होंने उद्यम से जुड़कर क्या सीखा है। युवाओं को पता चल सकेगा कि इण्डस्ट्रीज तथा इंस्टीट्यूशन के मिलकर कार्य करने से क्या परिणाम निकलते हैं। औद्योगिक विकास विभाग सभी उद्यमियों के साथ में ऐसे लोगों को 06 महीने या एक वर्ष के लिए अवश्य जोड़े। 01 वर्ष के पश्चात उनका सम्मेलन आयोजित करते हुए सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाना चाहिए ताकि वह अपने भविष्य के लिए रास्ता चुन सकें। यह उद्यमियों तथा प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छा अवसर होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लखनऊ तथा आसपास के 06 जनपदों को जोड़कर स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में डेवलप किया जा रहा है। प्रदेश में झांसी तथा कानपुर के बीच लगभग 36,000 एकड़ भूमि पर बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के रूप में नए औद्योगिक शहर को बसाने के लिए कार्रवाई आगे बढ़ाई जा चुकी है। नोएडा को बसाने में 46 साल लगे थे। 46 वर्ष पश्चात वहां के लिए जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट आ रहा है। लेकिन बीडा औद्योगिक शहर बसने के साथ ही एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही फोरलेन कनेक्टिविटी की व्यवस्था भी की गई है। अन्य बेहतरीन सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी। यहां डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर का नोड पहले से ही आ चुका है। यहां पर निवेश की अनंत सम्भावनाएं बनंेगी। इस दिशा में आप सभी को भी रुचि लेनी चाहिए। 
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश बदले हुए इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ खड़ा है। पहले प्रदेश की जनता तथा उद्यमी बिजली के लिए तरसते थे। आज प्रदेश के सभी जनपदों में पर्याप्त बिजली की व्यवस्था है। उद्योगों को ओपन एक्सेस की सुविधा प्रदान की गई है। उद्योग रिन्युवल एनर्जी के माध्यम से भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। प्रदेश सरकार ने घरेलू तथा संस्थाओं के लिए अलग से सुविधा दी है। व्यावसायिक संस्थान अपने सोलर पैनल लगाकर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। 
प्रदेश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को और बेहतरीन बनाया गया है। एक्सप्रेस-वे तथा हाईवे के माध्यम से इन्टरस्टेट कनेक्टिविटी तथा एयर कनेक्टिविटी आदि को देश में सबसे अच्छा करने का प्रयास किया गया है। इस दिशा में निरन्तर प्रयास जारी हैं। यदि आप प्रदेश में रुचि लेंगे तो यहां के सभी विभागों को आगे बढ़ाने में सहायता मिलेगी वह भी आपके साथ जुड़कर इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे। मुख्य सचिव के स्तर पर प्रत्येक तीसरे माह उद्यमी के साथ बैठक का सिलसिला निरंतर आगे बढ़ेगा। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक हर महीने उद्योग तथा व्यापार मण्डल के साथ बैठक कर स्थानीय स्तर पर उनकी समस्या का समाधान करते हैं। जिस समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर नहीं हो सकता उसे शासन को सन्दर्भित कर उसका तत्काल हल निकालने की व्यवस्था की गई है। 
वित्त एव संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी नेता की सबसे बड़ी खूबी तथा पूंजी उसकी विश्वसनीयता होती है। मुख्यमंत्री जी अपने किए हुए वादों को पूर्ण करने के लिए हर रुकावट का सामना करते हुए निरन्तर प्रयासरत रहते हैं। उनकी कथनी-करनी में कोई फर्क नहीं रहता है।
औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि मुख्यमंत्री जी प्रदेश की 25 करोड़ आबादी के सपनों को पूरा करने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश की पहचान तथा परसेप्शन को बदला है। वह प्रदेश की आर्थिक तथा औद्योगिक समृद्धि के शिल्पकार हैं।
दक्षिण एशिया सैमसंग के अध्यक्ष श्री जे0बी0 पार्क ने अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि यह समरोह मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व का प्रतीक है। वह इस देश के सबसे प्रतिष्ठित मुख्यमंत्री हैं। सैमसंग का उत्तर प्रदेश के साथ बहुत गहरा सम्बन्ध है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री जी के निरन्तर सहयोग से सैमसंग द्वारा नोएडा में मोबाइल निर्माण इकाइयों की स्थापना सम्भव हो सकी।
जे0के0 सीमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 राघवपत सिंघानिया ने कहा कि जे0के0 सीमेंट ने विगत 06 वर्षों में प्रदेश में तीन सीमेंट यूनिट लगायी हैं। यह मुख्यमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में टीम द्वारा ग्राउण्ड पर किए गए सपोर्ट के कारण सम्भव हो सका। यह पहला ऐसा प्रदेश है, जहां टीम प्रोजेक्ट की प्रगति जानने के लिए इंडस्ट्री को फॉलो करती है तथा सम्बन्धित समस्याओं का त्वरित समाधान करती है। 
बिरला काॅरपोरेशन के सी0ई0ओ0 श्री संदीप घोष ने कहा कि प्रदेश सरकार व्यापारियों व उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रोएक्टिव होकर कार्य करती है। विभिन्न उद्यमी फ्रेंडली पोर्टल के माध्यम से समस्या का त्वरित समाधान किया जाता है।
गैलेन्ट इस्पात के अध्यक्ष श्री सी0पी0 अग्रवाल ने कहा कि गैलेन्ट इस्पात ने जनपद गोरखपुर में वर्ष 2006 से अब तक लगभग 1500 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। इसमें आधे से अधिक निवेश मुख्यमंत्री जी की कुशल कार्यशैली व दूरगामी सोच के कारण सम्भव हो सका है।
कार्यक्रम में एच0सी0एल0 ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष तथा सी0एफ0ओ0 श्री पवन दनवर, अशोक लीलैण्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री सीनू अग्रवाल, कैनपैक इण्डिया के मैनेजिंग डायरेक्टर तथा सी0ई0ओ0 श्री विक्रम पोद्दार सहित अन्य उद्यमियों ने भी अपने अनुभव व्यक्त किये। 
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश में विगत दो वर्षों में शुरू की गईं विनिर्माण तथा प्रसंस्करण इकाइयों के सम्बन्ध में एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। 
कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह ने स्वागत उद्बोधन किया। 
इस अवसर पर औद्योगिक विकास राज्यमंत्री श्री जसवन्त सिंह सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास श्री अनिल कुमार सागर सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमीगण तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।