Jan 9, 2026, 09:59 IST

Iran Protest Inflation Crisis: महंगाई से उबलता ईरान, 100 से ज्यादा शहरों में सड़कों पर जनता, ‘शाह पहलवी लौटेंगे’ के नारे, 45 मौतें

Iran Protest Inflation Crisis: महंगाई से उबलता ईरान, 100 से ज्यादा शहरों में सड़कों पर जनता, ‘शाह पहलवी लौटेंगे’ के नारे, 45 मौतें

Iran में महंगाई के खिलाफ उभरा यह जनआंदोलन अब केवल आर्थिक विरोध नहीं रहा। 100 से ज्यादा शहरों में फैली आग, Gen Z का गुस्सा, सत्ता परिवर्तन की मांग और अंतरराष्ट्रीय दबाव—ये सभी संकेत दे रहे हैं कि ईरान एक निर्णायक मोड़ पर खड़ा है, जहां आने वाले दिन पूरे मध्य पूर्व की दिशा तय कर सकते हैं।