Iran War Warning 2025: राष्ट्रपति पेजेशकियन का बड़ा ऐलान—अमेरिका, इजराइल और यूरोप से ‘पूरी जंग’ की स्थिति, ईरान बोला- यह युद्ध ईरान-इराक युद्ध से भी ज्यादा खतरनाक
Iran के राष्ट्रपति का यह Iran war warning सिर्फ एक राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि आने वाले समय की गंभीर तस्वीर पेश करता है। पश्चिम एशिया पहले ही अस्थिर है और यदि यह तनाव पूर्ण पैमाने की जंग में बदलता है, तो इसके परिणाम ईरान तक सीमित नहीं रहेंगे।