Gaza में फिर भड़का युद्ध: नेतन्याहू का बड़ा फैसला – हमास पर इजराइली हमला शुरू, सीजफायर टूटा!🔥
Gaza नेतन्याहू ने हमास पर गंभीर आरोप लगाए हैं कि युद्धविराम की शर्तों के तहत हमास को बंधकों के शव लौटाने थे, लेकिन उसने गलत शव सौंप दिए। इजराइल ने इसे “स्पष्ट विश्वासघात और युद्धविराम का उल्लंघन” बताया।