KF-21 Boramae Fighter Jet: साउथ कोरिया का स्वदेशी फाइटर जेट, चीन–नॉर्थ कोरिया की नींद उड़ाने वाला आसमानी शिकारी
KF-21 Boramae Fighter Jet केवल एक फाइटर जेट नहीं, बल्कि साउथ कोरिया की रणनीतिक सोच, तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भर रक्षा नीति का उड़ता हुआ प्रमाण है। इसकी तैनाती से न सिर्फ कोरियन एयरफोर्स को नई ताकत मिलेगी, बल्कि एशिया के आसमान में शक्ति संतुलन भी एक नए दौर में प्रवेश करता नजर आएगा।